ब्रेकिंग रायबरेली 28 फरवरी*19 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत

19 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत
महराजगंज रायबरेली
कोतवाली क्षेत्र के सलेथू गांव में एक 19 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई आनन फानन में परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज लाए जहां पर डॉक्टर अनिल भारद्वाज ने मृत घोषित कर दिया तो वही डॉक्टर भारद्वाज ने बताया कि लगभग 3:00 बजे अंकित पुत्र राज कुमार उम्र 19 वर्ष को सामुदायिक स्वास्थ्य महराजगंज लाया गया जो पहले से ही मृत था मौत का असली कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगा बताते चलें कि कोतवाली क्षेत्र के सलेथू गांव निवासी अंकित 19 पुत्र राज कुमार अपने घर पर सरिया ठीक कर रहा था तभी अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा और परिजन आनन-फानन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज लेकर आए जब तक अंकित मौत के आगोश में समा चुका था तो वही रोते बिलखते परिजनों ने बताया की अंकित घर की छत पर सरिया ठीक कर रहा था और बगल से 11000 की विद्युत लाइन भी निकली है जिसके चलते करंट की चपेट में आने से अंकित बेहोश होकर नीचे गिर गया आनन फानन में अंकित को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज ले ही जाया जा रहा था कि अंकित ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया
वहीं डॉ अनिल भारद्वाज ने बताया कि मृतक के शरीर पर किसी भी प्रकार के कोई निशान नहीं पाए गए जिससे मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा वही मामले में कोतवाली प्रभारी शरद कुमार ने बताया है कि सीएचसी से घटना की सूचना मिली है शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा
इनसेट
महराजगंज रायबरेली सलेथू गांव निवासी अंकित 19 पुत्र राज कुमार की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली मानो पूरे परिवार पर पहाड़ टूट गया हो सभी का रो रोकर बुरा हाल है वहीं पूरे गांव में मौत की खबर से मातम पसरा हुआ है तो वहीं मृतक की 16 वर्षीय बहन रागिनी व माता-पिता का रो रो कर बुरा हाल है वहीं मृतक अपने मां और बाप का इकलौता बेटा था