औरैया 28 फरवरी *औरैया से क्राइम ब्यूरो राम प्रकाश शर्मा की क्राइम रिपोर्ट न्यूज़ यूपी आजतक*

*औरैया।* कोतवाली क्षेत्र के कस्वा खानपुर मोहल्ला कुरेशियान निवासी रीना पत्नी अशरफ पुत्री कल्लू ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि शनिवार की सुबह करीब 8 बजे वह मोहाल में ही थी। उसी समय कस्वा के ही हनीफ व कल्लू पुत्रगण यूनिस व फेमीदा पत्नी यूनिस आ गये , और उसके साथ गाली- गलौज करने लगे। जब उसने गालियां देने का विरोध किया , उसी समय उन लोगों ने उसे मारपीट कर घायल कर दिया , तथा जान से मारने की धमकी दी। कोतवाली पुलिस ने नामजद आरोपितों के खिलाफ मामले की एफआईआर दर्ज की है।
[2/28, 4:05 PM] +91 89795 98969: *शराब समेत एक को दबोचा*
*औरैया।* कोतवाली के उपनिरीक्षक सुधीर ने शनिवार की शाम करीब सवा 5 बजे कोतवाली क्षेत्र के मढ़ापुर तिराह के पास प्रमोद कुमार पुत्र चेतराम निषाद निवासी ग्राम मढ़ापुर कोतवाली औरैया के कब्जे से 5 लीटर कच्ची शराब व एक झोले में 15 क्वार्टर देशी शराब बरामद कर धर दबोचा। कोतवाली पुलिस ने पकड़े गये नामजद आरोपित के खिलाफ आवकारी अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की है।
[2/28, 4:05 PM] +91 89795 98969: *लाठी-डंडों से मारपीट कर किया घायल*
*औरैया।* कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भड़ारीपुर निवासी रमनेश पुत्र गिरजा शंकर ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि गत दिवस वह गांँव में ही था। उसी समय गांँव के ही अनुराग पाठक पुत्र रामू पाठक व रामू पाठक पुत्र राम शंकर पाठक निवासी ग्राम भड़ारीपुर कोतवाली औरैया ने विगत दिवस करीब 8 बजे रात्रि में उसे व उसकी पत्नी के साथ गाली- गलौज करने लगे। जब उसने गालियां देने का विरोध किया , उसी समय उन लोगों ने की उसे एवं उसकी पत्नी महिमा के साथ लाठी-डंडों से मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। कोतवाली पुलिस ने नामजद आरोपितों के खिलाफ मामले की रिपोर्ट दर्ज की है।
[2/28, 4:05 PM] +91 89795 98969: *15 क्वार्टर शराब समेत एक गिरफ्तार*
*औरैया।* थाना सहायल के उप निरीक्षक लोकेश कुमार ने शनिवार की रात करीब 9 बजे थाना क्षेत्र के इंडेन गैस एजेंसी के पास मंदिर पर सड़क ग्राम सॉरी से 100 मीटर पहले राघवेंद्र उर्फ दीपक कुमार पुत्र संतोष कुमार निवासी ग्राम बगिया पुरवा थाना सहायल के कब्जे से 15 क्वार्टर देशी शराब बरामद कर गिरफ्तार कर लिया। थाना पुलिस ने पकड़े गये नामजद आरोपित के खिलाफ आवकारी अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की है।
[2/28, 4:05 PM] +91 89795 98969: *धोखाधड़ी कर खाते से निकाले 20 लाख*
*औरैया।* कोतवाली अजीतमल क्षेत्र के ग्राम भदसान निवासी विश्वनाथ पुत्र महेंद्र सिंह ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि विगत दिनों उसके पुत्रों सुनील व संतोष पुत्रगण विश्वनाथ सिंह व राघवेंद्र पुत्र सुनील , हेमलता पत्नी सुशील व ज्योति पुत्री संतोष निवासीगण ग्राम भदसान कोतवाली अजीतमल आदि ने उसके साथ घोर अत्याचार करते हुए उसके खाते से 20 लाख रुपए धोखे से निकाल लिए। इसका विरोध करने पर उन लोगों ने हमलावर होकर जान से मारने की धमकी दी। कोतवाली पुलिस ने नामजद आरोपितों के खिलाफ मामले की रिपोर्ट दर्ज की है।
[2/28, 4:05 PM] +91 89795 98969: *जुआ खेलते 3 लोगों को पकड़ा*
*औरैया।* कोतवाली अजीतमल चौकी भदसान इंचार्ज विनोद कुमार ने शनिवार की रात करीब पौने 9 बजे थाना क्षेत्र के ग्राम गंगदासपुर में प्रदीप पुत्र रामेश्वर दयाल की बाग में राम प्रकाश पुत्र छोटेलाल निवासी ग्राम चांदूपुर कोतवाली अजीतमल , दया शंकर पुत्र बाल किशन निवासी ग्राम मोहारी कोतवाली अजीतमल व छोटू पुत्र मंगल निवासी ग्राम चांदूपुर कोतवाली अजीतमल को ताश पत्तों से रुपए- पैसों की हार – जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते समय धर दबोचा। इसके साथ ही उन्होंने तलाशी के दौरान 11 00 रुपए तथा मालफड़ पर 2000 रुपए बरामद किये हैं। कोतवाली पुलिस ने पकड़े गये नामजद आरोपितों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की है।
[2/28, 4:05 PM] +91 89795 98969: *दो स्थानों पर जुआ खेलते किया गिरफ्तार*
*औरैया।* थाना अयाना के उपनिरीक्षक मोहम्मद रईस ने शनिवार की शाम करीब साढ़े 5 बजे थाना क्षेत्र के विश्वनाथ के खेत के पास बेरी के पेड़ के नीचे ग्राम प्रेम नगर में विजय सिंह पुत्र उजागर सिंह , मुनेश्वर राव उर्फ टिल्लू पुत्र वीरेंद्र सिंह व अवध नरायण पुत्र राम भरोसे निवासी ग्राम प्रेमनगर अयाना तथा मुनीम पुत्र रमेश बाबू निवासी ग्राम हसुलिया थाना अयाना को ताश पत्तों से रुपए- पैसों की हार- जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते समय गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा उन्होंने एक अंगोछा के अलावा 1150 रुपए तलाशी के दौरान तथा मालफड़ पर 950 रुपए बरामद किये हैं। इसी तरह इसी थाने के उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार अवस्थी ने शनिवार की शाम करीब 6 बजे थाना क्षेत्र के ग्राम तुर्कीपुर में यूकेलिप्टस के पेड़ के नीचे तालाब के किनारे बृजेंद्र पुत्र विश्वनाथ सिंह , योगेंद्र पुत्र शिवराम सिंह , अवधेश पुत्र राजाराम व कुंदन सिंह पुत्र राम सिंह निवासीगण ग्राम प्रेम नगर थाना अयाना को ताश पत्तों से रुपए – पैसों की हार- जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते समय धर दबोचा। इसके अलावा उन्होंने माल हर पर 1020 रुपए तथा तलाशी के दौरान 900 रुपए बरामद किये हैं। थाना पुलिस ने पकड़े गये नामजद आरोपितों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की है।
[2/28, 4:05 PM] +91 89795 98969: *तमंचा कारतूस समेत किया गिरफ्तार*
*औरैया।* थाना वेला के उप निरीक्षक विनोद कुमार ने शनिवार की सुबह करीब सवा 9 बजे थाना क्षेत्र के पूर्वा भदौरिया मोड़ से 50 मीटर वेला बिधूना मार्ग पर रोहित पाल पुत्र उमेश सिंह निवासी ग्राम कुर्सी थाना वेला के कब्जे से एक तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद कर गिरफ्तार कर लिया। थाना पुलिस ने पकड़े गये नामजद आरोपित के खिलाफ आयुध अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
[2/28, 4:05 PM] +91 89795 98969: *दरोगा को गाली गलौज कर दी धमकी*
*औरैया।* थाना अछल्दा के उप निरीक्षक देवेंद्र कुमार शर्मा ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि शनिवार की शाम करीब पौने 6 बजे वह ड्यूटी के दौरान क्षेत्र के ग्राम बिचौलिया में था। उसी समय शीलेंद्र परिहार शीलू पुत्र सुखवीर सिंह निवासी नगला भदौरिया थाना बकेवर जनपद इटावा आ गया , और सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाते हुए उनके साथ गाली- गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। कोतवाली थाना पुलिस ने नामजद आरोपित के खिलाफ मामले की एफआईआर दर्ज की है।
[2/28, 4:05 PM] +91 89795 98969: *युवती के साथ किया गैंगरेप*
*औरैया।* जनपद उन्नाव थाना मौरावां क्षेत्र के ग्राम निवासी एक 22 वर्षीय युवती ने थाना अछल्दा में रिपोर्ट लिखाने के लिए तहरीर दी है। जिसमें उसने कहा है कि विगत दिनों वह अछल्दा क्षेत्र की एक गांव में थी। उसी समय विकास यादव पुत्र सर्वेश कुमार निवासी ग्राम तराहता थाना अछल्दा , गोलू यादव पुत्र करन सिंह व राहुल यादव पुत्र अमर सिंह निवासीगण ग्राम कुशगवाहा अहिरान थाना बकेवर आ गये , और उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया। इसके अलावा उन लोगों ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए अपमानित किया। थाना पुलिस ने नामजद आरोपितों के खिलाफ दुष्कर्म एवं दलित अधिनियम के तहत मामले की रिपोर्ट दर्ज की है।
[2/28, 4:05 PM] +91 89795 98969: *20 क्वार्टर शराब समेत किया गिरफ्तार*
*औरैया।* थाना फफूंँद के उपनिरीक्षक धर्मवीर सिंह ने शुक्रवार की रात करीब 11 बजे थाना क्षेत्र के प्रधान ढाबा के पास ग्राम केशमपुर में राजेश कुमार पुत्र रामदत्त निवासी ग्राम उजीतीपुर थाना फफूंँद के कब्जे से 20 क्वार्टर देशी शराब बरामद कर गिरफ्तार कर लिया। थाना पुलिस ने पकड़े गये नामजद आरोपित के खिलाफ आवकारी अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की है।
[2/28, 4:05 PM] +91 89795 98969: *सट्टा की खाई वाड़ी करते दबोचा*
*औरैया।* थाना फफूंँद के उप निरीक्षक सुखराम सिंह ने शनिवार की रात करीब पौने 9 बजे थाना क्षेत्र के कटरा मनेपुर महावीर मंदिर के बगल में सुमित पुत्र अवधेश मिश्रा निवासी कटरा मनेपुर थाना फफूंँद को हार- जीत की बाजी लगाकर सट्टा की खाई- वाड़ी करते समय धर दबोचा। जिसके कब्जे से तलाशी के दौरान 1150 रुपए के अलावा सट्टा पर्ची , पैन व एक अंजलि मोमबत्ती बरामद हुई है। थाना पुलिस ने पकड़े गये नामजद आरोपित के खिलाफ सट्टा अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की है।
[2/28, 4:06 PM] +91 89795 98969: *दो पक्षों में गाली गलौज के साथ हुई मारपीट*
*औरैया।* थाना कस्वा फफूंँद मुरादगंज तिराह पर शनिवार की शाम दो पक्षों में गाली- गलौज के साथ मारपीट हुई। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ रिपोर्ट लिखाने के लिए थाने में तहरीर दी है।
थाना कस्वा फफूंँद मोहल्ला ऊंचा टीला निवासी प्रथम पक्ष के रोहित पुत्र शिव कुमार राजपूत ने थाने में रिपोर्ट लिखाने के लिए तहरीर दी है। जिसमें उसने कहा है कि शनिवार की शाम करीब साढ़े 4 बजे वह कस्वा के मुरादगंज तिराह पर था। उसी समय मयंक उर्फ अंशुल पुत्र मुरारी लाल व मुरारी लाल पुत्र रूप सिंह निवासी मुरादगंज तिराह कस्वा फफूंँद आ गये , और उसके साथ गाली- गलौज करने लगे। जब उसने गालियां देने का विरोध किया , उसी समय उन लोगों ने उसके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया। इसी तरह से दूसरे पक्ष की मिथलेश पत्नी कृष्ण मुरारी निवासी मोहल्ला ऊंचा टीला कस्बा फफूंँद ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि शनिवार की शाम करीब साढ़े 4 बजे वह कस्वा के मुरादगंज तिराहा पर थी। उसी समय रोहित कुमार पुत्र शिव कुमार व शिव कुमार पुत्र रूप सिंह निवासीगण उपरोक्त आ गये , और उसके साथ गाली- गलौज करने लगे। जब उसने गालियां देने का विरोध किया , उसी समय उन लोगों ने उसे मारपीट कर घायल कर दिया। थाना पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर एक दूसरे के खिलाफ मामले की प्राथमिकी दर्ज की है।