औरैया 28 फरवरी*डॉ भीमराव आंबेडकर प्रबुद्ध छात्र ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन-

औरैया 28 फरवरी*डॉ भीमराव आंबेडकर प्रबुद्ध छात्र ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन-
औरैया। विगत वर्षों की भांति महामना ज्योतिवाराव फुले शिक्षा एवं बाल विकास समिति उ.प्र. द्वारा आयोजित डॉ भीमराव आंबेडकर प्रबुद्ध छात्र ज्ञान प्रतियोगिता 2020 का आयोजन सूरजमुखी मुनागंज पब्लिक स्कूल बघुआ जनपद औरैया में किया गया। इस प्रतियोगिता में छात्र/छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। यह प्रतियोगिता तीन स्तरों पर सम्पन्न होती है -जूनियर, माध्यमिक और उच्च स्तर। इसके पाठ्यक्रम में महापुरुषों के जीवन और विचारों को समाहित किया गया है,इनमें कुछ प्रमुख इस प्रकार हैं-तथागत गौतमबुद्ध, कबीरदास, सन्त शिरोमणि रविदास, महर्षि वाल्मीकि, नारायणा गुरु,सन्त गाडगे जी महाराज, डॉ भीमराव आंबेडकर, वीरांगना झलकारी बाई, शहीद भगत सिंह, सुखदेव राजगुरू इत्यादि। इसके अतिरिक्त समसामयिक घटनाओं की जानकारी,सामान्य ज्ञान, भारतीय संविधान गणित एवम तर्कशक्ति, विज्ञान ,अंग्रेजी भाषा और खेल जगत की जानकारी को सम्मिलित किया गया है।