पंजाब 27 फरवरी*नए चुने गए पार्षदों ने भी लिया सफाई अभियान में हिस्सा

पंजाब 27 फरवरी*नए चुने गए पार्षदों ने भी लिया सफाई अभियान में हिस्सा
अबोहर, 27 फरवरी (शर्मा): आज लाजपत राय मार्किट में चलाए गए सफाई अभियान में नए चुने गए पार्षदों ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। पार्षदों ने कहा कि चुनावों के दौरान जनता से किए गए वायदों को भूले नहीं हैं और वह उसी तरह से जनता की सेवा में हाजिर रहेंगे जैसे पहले थे। इस मौके पर पार्षद पुनीत अरोड़ा, पार्षद लक्की कामरेड, कांग्रेसी नेता अंग्रेज कुमार, पार्षद डॉ. सतीश नरूला, भीष्म धूडिय़ा, डॉ. मुकेश, हरप्रीत सिंह बहल, सुरिंद्र सिंह बहल, पार्षद रिची, संजय जाखड़, रविंद्र सरपंच रामकोट आदि ने सफाई अभियान में हिस्सा लिया। इस मौके पर अंग्रेज कुमार ने कहा कि चौ. संदीप जाखड़ ने शहर को साफ करने का बीड़ा उठाया है उसे वह पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि शहर को साफ-सुथरा रखना सभी शहरवासियों का फर्ज है।
फोटो: 8 सफाई अभियान में हिस्सा लेते आरोपी