कौशाम्बी 27 फरवरी*एडीजी से फरियाद करना चौकी पुलिस को गुजरा नागवार*

कौशाम्बी 27 फरवरी*एडीजी से फरियाद करना चौकी पुलिस को गुजरा नागवार*
*कौशांबी* पिपरी थाना क्षेत्र के लोधौर पुलिस चौकी इंचार्ज के कारनामों की शिकायत करना एक महिला को भारी पड़ गया है एडीजी से शिकायत करने के बाद चौकी इंचार्ज पीड़ित महिला से बिफर पड़े हैं और पीड़ित महिला के पति पर उन्होंने शांति भंग की आशंका जाहिर करते हुए उपजिलाधिकारी चायल को रिपोर्ट भेज दी है उप जिला अधिकारी के यहां से पीड़ित महिला के पति बद्रीनाथ के नाम मुकदमा वाद संख्या 195 सन 2021 में अदालत ने सम्मन जारी कर महिला के पति को 3 मार्च 21 को पेशी में तहसील बुलाया है जानकारी के मुताबिक पिपरी थाना क्षेत्र के औधन गांव की अनीता देवी के साथ घटी गम्भीर घटना का मुकदमा थाना पुलिस नहीं दर्ज कर रही थी जिस से पीड़ित होकर अनीता देवी ने एडीजी प्रयागराज की चौखट में पहुंचकर न्याय दिलाने की फरियाद जिस पर एडीजी ने महिला को न्याय देने का आश्वासन दिया यह बात लोधौर चौकी इंचार्ज को खराब लगी फरियादियों का अधिकारियों के यहां पहुंचना लोधौर चौकी इंचार्ज बर्दाश्त नहीं कर सके और फरियादी की आवाज दबाने की गरज से उन्होंने पीड़ित महिला के पति पर शांति भंग की कार्यवाही कर उसे परेशान करना शुरू कर दिया है चौकी इंचार्ज के इस कारनामे पर यदि एडीजी ने संज्ञान लिया तो चौकी इंचार्ज पर गाज गिरना तय है