औरैया 27 फरवरी *सवार ने महिला को मारी टक्कर , पैर टूटा।*

औरैया 27 फरवरी *सवार ने महिला को मारी टक्कर , पैर टूटा।*
*दिबियापुर , औरैया।* दिबियापुर के समीप कंचौसी मोड़ के निकट में रामचंद्र पुत्र स्वर्गीय मेवालाल निवासी लुखरपुरा थाने में तहरीर देते हुए बताया कि शुक्रवार की शाम 4:00 बजे मेरी मां गंगाश्री स्वर्गीय मेवालाल अपने गांव से खेतों की तरफ जा रही थी तभी औरैया से आ रही एक वाइक सवार ने जोरदार टक्कर मारी दी।
जिससे उस बृद्ध महिला का पैर टूट गया और वह घायल भी हो गई। जब इस घटना की जानकारी खेत में काम कर रहे लोगों को हुई तभी भागते हुए बाइक सवार को पकड़ा , लेकिन बाइक सवार ने धक्का मारते हुए वहां से भाग गया। इस घटना के बाद वहां मौजूद लोगों ने बाइक का नंबर बताया उसके बाद उस वृद्ध महिला के परिजन जिला अस्पताल ले गये जहां पर एक्स-रे में एक पैर टूटा बताया गया। इसके बाद क्राइम इंस्पेक्टर थाना प्रभारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया मामले की जांच की जा रही है।