औरैया 27 फरवरी *भाजपा ने पंचायत चुनाव को लेकर बैठक आयोजित की*

औरैया 27 फरवरी *भाजपा ने पंचायत चुनाव को लेकर बैठक आयोजित की*
*कंचौसी।औरैया* शनिवार को नगर के प्रमुख भाजपा कार्यकर्ता मनोज पालीवाल के विद्यालय मे आगामी तीन स्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर बैठक आयोजित की गई जिसमे नगर व आसपास के एक सैकड़ा से अधिक ग्राम व बूथ के पदाधिकारियो ने बैठक मे चुनाव के संभावित प्रत्याशियो का मंथन किया ।जिसमे जिला पंचायत की भाग्यनगर चतुर्थ सीट के साथ साथ प्रधानो व क्षेत्र पंचायत के मजबूत लोगो को चुनाव मे उतार कर सब के सहयोग से जीत दिलाने की रूप रेखा तैयार की गई।इसमे मुख्य जिम्मेदारी जिले के पुराने भाजपाई वर्तमान मे प्रदेश कार्य समिति सदस्य नरेंद्र त्रिपाठी को मंडल कार्यालय से दी गई है जिन्होंने सभी को एक साथ मिल कर सर्व सम्मति उम्मीदवार का समर्थन देने को कहा बैठक मे जिला महामंत्री कौशल किशोर राजपूत जिला समिति सदस्य संतोष शुक्ला,संजोयक सोनू मिश्रा, राजेश पांडेय , जगमोहन सिह, बूथ अध्यक्ष देबेश पालीवाल पप्पू वर्मा ,सुशील शुक्ला शिवकानत दुबे व युवा भाजपाई बीनू शुक्ला आदि सम्मलित थे।