औरैया 27 फरवरी *एक मासिक प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ*

औरैया 27 फरवरी *एक मासिक प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ*
*फोटो परिचय। कार्यक्रम में मौजूद मुख्य अतिथि व अन्य*
*कंनौज।* खाद्य प्रसंस्करण विभाग के अंतर्गत महात्मा गांधी स्वरोजगार योजना से रोजगार देने के लिए एकमासिक प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ तिर्वा पीतांबरा मार्केट में शनिवार को शुभारंभ हुआ। जिसका तिर्वा विधायक कैलाश राजपूत ने किया। उन्होंने सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर विधायक ने संबोधित करते हुए कहा देश में बेरोजगारी की समस्या है। युवा आज शिक्षित होते हुए स्वरोजगार नहीं कर रहा है। इसका प्रमुख कारण है उसे सही तरीके से प्रशिक्षित नहीं किया गया। सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से प्रशिक्षण प्राप्त कर युवा अपने स्वयं उद्योग धंधे लगाकर आत्मनिर्भर बने। उन्होंने बताया क्षेत्रीय स्तर पर कच्चा माल उपलब्ध होता है। उस उद्योग को लगाने में कोई परेशानी नहीं होगी , जैसे इस क्षेत्र में आलू का उत्पाद अधिक है। आलू के उद्योग धंधे लगाकर रोजगार प्राप्त करें। उन्होंने आश्वासन दिया सरकार द्वारा युवाओं को रोजगार देने सहयोग हो सकेगा। वह अपने स्तर से करेंगे। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी की जिला अध्यक्ष नरेंद्र राजपूत ने कहा कि युवा आज पाश्चात्य सभ्यता का अनुकरण कर रहा है , जबकि भारत वर्ष कृषि प्रधान देश है , यदि युवा शिक्षित होकर वैज्ञानिक तकनीकी से खेती और रोजगार करें तो देश दिनोंदिन उन्नति करेगा , और किसानों की आमदनी भी दोगुनी होगी। बेरोजगारी की समस्या दूर होगी। इस अवसर पर केंद्र प्रभारी राजीव शुक्ला ने बताया जिले में 8 जागरूकता शिविर 3 दिन के चलाये गये। 240 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया गया। इनमें से 30 चयनित प्रशिक्षणार्थियों का चयन कर लोगों की सुविधा को देखते हुए तिर्वा में प्रशिक्षण का कार्य प्रारंभ कराया गया। श्री शुक्ला ने बताया इस विभाग से उद्योग वालों को विभाग द्वारा पूर्णरूपेण सहयोग किया जाएगा। प्रशिक्षित होने के बाद युवा उद्योग लगाएं , और अपनी बेरोजगारी की समस्या से निदान ले। इस बीच में कई प्रकार की प्रैक्टिकल कराए जाएंगे , बीच-बीच में उद्योगों की कारखानों का सर्वे भी कराया जाएगा। इस अवसर पर फर्रुखाबाद से सर्वेश तिवारी, बैकुंठ मिश्रा मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन अनिल राजपूत ने किया। कार्यक्रम में सभी 30 प्रतिभागी सम्मिलित रहे।