उत्तर प्रदेशउत्तराखंडराज्यस्थानीय खबरें
इटावा 27 फरवरी*रामगंज रोड पर अतिक्रमण से राहगीरों को भारी परेशानी*

इटावा 27 फरवरी*रामगंज रोड पर अतिक्रमण से राहगीरों को भारी परेशानी*
इटावा रामगंज में बैंड बाले रोड पर अपनी बैंड थैलियों को लगा कर अतिक्रमण फैला रहे है जिससे आने जाने बाले राहगीरों को निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ता है और इन्ही कारणों से जाम भी लग जाता है लेकिन प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नही है यही हालत साबित गंज की भी रहती है दुकानदार अपना सामान दुकान के बाहर रोड पर लगा लेते है और आये दिन जाम लगा रहता है अधिकारी जरा इस ओर ध्यान दे दें तो शायद आम जनता को राहत मिल सके।