कानपुर नगर 26 फरवरी*भाजपा कार्यकर्ता राम मंदिर निर्माण हेतु एकत्र कर रहे समर्पण राशि

कानपुर नगर 26 फरवरी*भाजपा कार्यकर्ता राम मंदिर निर्माण हेतु एकत्र कर रहे समर्पण राशि
*_आज फिर पुनः भाजपा मंडल अध्यक्ष चौबेपुर आदरणीय पं0 श्री अमिताभ त्रिपाठी जी के साथ मिल कर सुबह निकले राम काज के लिए अयोध्या में बन रहे प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर के लिए समर्पण राशि इक्कट्ठा करने के लिए प्रतिदिन सुबह से शाम तक राम भक्तों की टीम चौबेपुर के अलग अलग गाँवो , कस्बा , मोहल्लो से जा जा कर समर्पण राशि जुटा रहे हैं जिसमें आज सर्व प्रथम सबसे पहले चौबेपुर कस्बा स्थित पिपरी रोड पर वरिष्ठ भाजपा नेता आदरणीय श्री गणेश शंकर दीक्षित जी के साथ में मिल कर पिपरी रोड के वासियों से समर्पण राशि जुटाई गई जिसमें उपस्थित रहे मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष बीजेपी चौबेपुर आदरणीय पं0 श्री अमिताभ त्रिपाठी उर्फ अन्जू बाबा , व्यापार मंडल चौबेपुर मंडल महामंत्री / भगवा फोर्स जिलाध्यक्ष नवीन चंद गुप्ता उर्फ अज्जू भईया , मीडिया प्रभारी चौबेपुर पं0 निशान्त शुक्ला उर्फ उत्तम शुक्ला , युवा मोर्चा युवा नेता प्रशांत जोशी , भाजपा चौबेपुर मंडल महामंत्री पं0 प्रदीप पांडेय , वरिष्ठ नेता भाजपा चौबेपुर उमा शंकर तिवारी सहित बड़ी संख्या में राम भक्तों ने प्रभु श्री राम मंदिर निर्माण अयोध्या तीर्थ क्षेत्र स्थित समर्पण निधि जुटाई – इसके उपरांत आज चौबेपुर विकास खंड क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम प्रतापपुर , विरोहा , निगोहा , गौरी लक्खा में राम नवमी कमेटी अध्यक्ष चौबेपुर ठाकुर विवेक सिंह रजावत के नेतृत्व में काफी संख्या में राम भक्त एक साथ मिल कर इन सभी गांवों में प्रभु श्री राम के लिए समर्पण निधि जुटाने का काम किया निगोहा , विरोहा , प्रतापपुर , गौरी लक्खा में एवं समस्त गांवों में जब राम भक्तों पहुंचते हैं तो एक अलग सा उत्साह समर्पण निधि देने के लिए दिखाई देता है लोगों में एक अलग राम के प्रति भक्ति दिखाई देती है जय जय श्री राम के नारों से जिस गांव में राम भक्त होते हैं वह गांव गूंज उठता है प्रभु श्री राम मंदिर निर्माण के लिए छोटे-छोटे बच्चों ने अपनी गोलक तोड़ कर योगदान दिया इसी के साथ बड़े बुजुर्गों ने भी जिससे जितना बना उसने उतना योगदान एवं सहयोग प्रभु श्री राम के लिए समर्पित किया यह समर्पण निधि केवल इसलिए ली जा रही है ताकि कोई भी व्यक्ति यह ना कह सके कि यह मंदिर मेरा है बल्कि पूरा भारत और देश का प्रत्येक नागरिक यह कह सके कि यह मंदिर मेरा है और हमारे पूर्वजों का एवं हमारे माता-पिता बड़े बुजुर्गों का एवम मेरा इस मंदिर निर्माण के दौरान योगदान रहा है केंद्र में एवं राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद कई वर्षों से जिस चीज की प्रतीक्षा हिंदू समाज कर रहा था वह बहुत ही जल्द सपना साकार होते हुए दिखाई दे रहा है इस कार्यक्रम में प्रमुख रुप से चौबेपुर के प्रमुख राम भक्तों के द्वारा समर्पण निधि जुटाई गई जिला पंचायत प्रत्याशी मालव भाजपा व प्रदेश महामंत्री भगवा फोर्स आदरणीय पं0 विनोद शुक्ला , ओबीसी भाजपा चौबेपुर मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र कटियार , सक्रिय सदस्य भाजपा चौबेपुर पं0 उत्कर्ष अग्निहोत्री उर्फ मनी अग्निहोत्री , मंडल महामंत्री भाजपा चौबेपुर जितेन्द्र राजपूत , मंडल उपाध्यक्ष चौबेपुर भाजपा ठाकुर यगेश सिंह , मंडल अध्यक्ष चौबेपुर भाजपा पुत्र पं0 लकी त्रिपाठी , पं0 विक्की त्रिपाठी , मंडल उपाध्यक्ष भाजपा चौबेपुर शंकुर जयसवाल , अमर नाथ मिश्रा आर एस एस , नीरज द्विवेदी आर एस एस आदि लोग प्रमुख थे_*
*_मीडिया प्रभारी चौबेपुर पं0 निशान्त शुक्ला [ उत्तम ]_* ✍🏻✍🏻✍🏻