जयपुर 25 फरवरी*मुख्य मंत्रीअशाेक गहलाेत द्वारा बुधवार काे प्रस्तुत बजट 2021-22 में विधान सभा क्षेत्र खेरवाडा के विकास के लिए दी गई साैगाते

जयपुर 25 फरवरी*मुख्य मंत्रीअशाेक गहलाेत द्वारा बुधवार काे प्रस्तुत बजट 2021-22 में विधान सभा क्षेत्र खेरवाडा के विकास के लिए दी गई साैगाते
ग्राम पंचायत केशरियाजी काे नगर पालिका बनाना,कल्याणपुर में नवीन पुलिस थाना खाेलना,केशरियाजी से बलुआ सडक नवीनीकरण कार्य तथा खेरवाडा में शिक्षा के क्षेत्र में नवीन एकलव्य माँडल रेजिडेनि्शयल स्कूल खाेलने,खेरवाडा औधाेगिक क्षेत्र की स्थापना कराने एवं खेरवाडा से कल्याणपुर सडक का नवीनीकरण कराने की घाेषणा करने पर ब्लाँक काँग्रेस कमेटी खेरवाडा व ब्लाँक काँग्रेस कमेटी केशरियाजी के पदाधिकारियों,पंचायत समिति खेरवाडा की प्रधान पुष्पा मीणा,पंचायत समिति केशरियाजी की प्रधान केशरदेवी,पंचायत समिति नयागाँव की प्रधान कमला परमार ,जिला परिषद सदस्य कालुराम मीणा,विशल्या काेठारी,सविता मीणा,विजयराम कलासुआ,ब्लाँक काँग्रेस के अग्रिम संगठनाें के अध्यक्षाें,पंचायत समिति के सदस्य,सरपंचगण,काँग्रेस के कार्यकर्ताओं की ओर से मुख्य मंत्री अशाेक गहलाेत का एवं विधान सभा क्षेत्र खेरवाडा के विकास पुरुष,सर्व वर्गाें के हितेषी विधायक डाँ दयाराम परमार का हार्दिक आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया ।