*कानपुर*25 फरवरी*थाना रेल बाजार पुलिस को मिली बड़ी ही सफलता।

*कानपुर*25 फरवरी*थाना रेल बाजार पुलिस को मिली बड़ी ही सफलता।
*एक महिला समेत दो चरस तस्कर गिरफ्तार*
जिसका खुलासा थाना रेल बाजार में सीओ कैंट व थाना प्रभारी के द्वारा किया गया प्रेस वार्ता के दौरान आरोपियों ने अपना नाम रिजवान उर्फ अत्ता, मोहम्मद कलाम, महिला जरीना, तीनों लोगों के पास से 6 किलो चरस जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लाखों रुपए बताई जा रही है एक तमंचा 315 बोर तीन जिंदा कारतूस एक फर्जी नेम प्लेट लगी अपाचे मोटरसाइकिल बरामद की गई थाना प्रभारी रवि श्रीवास्तव ने बताया रिजवान उर्फ अत्ता जोकि पेशेवर शातिर अपराधी है कानपुर में कई थानों में हत्या लूट डकैती बलात्कार जानलेवा हमला गुंडा गैंगस्टर के जैसे लगभग 30 अपराधिक मुकदमे है दर्ज अत्ता का पूरा परिवार वा रिश्तेदार अपराध में रहते है शामिल सभी मिलकर चरस गांजा स्मैक जैसे मादक पदार्थ का कार्य बंद कमरे में करते हैं शातिर अत्ता की मां के ऊपर पहले से 21 मुकदमें कई थानों में है दर्ज इनके साथ बाहर के भी कुछ शातिर अपराधी इस कार्य में भी रहते हैं इस पूरे गैंग की सरगना अत्ता की मां रुखसाना बेगम है