औरैया 24 फरवरी *पुजारी पति पत्नी पर दबंगों ने किया जानलेवा हमला*

औरैया 24 फरवरी *पुजारी पति पत्नी पर दबंगों ने किया जानलेवा हमला*
*बिधूना , औरैया।* अछल्दा थाना क्षेत्र के लहटोरिया के नगला रामनगरा में स्थित राधाकृष्ण मंदिर के पुजारी दंपत्ति पर बीती रात दबंगों ने गाली गलौज करते हुए जानलेवा हमला कर दिया वही इस मारपीट में शिव के नंदी का एक कान भी टूट गया। पीड़ित पुजारी दंपति ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की गुहार लगाई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक अछल्दा थाना क्षेत्र के ग्राम लहटोरिया के नगला रामनगरा निवासी एवं गांव के ही श्री राधा कृष्ण मंदिर के पुजारी रामप्रकाश व उनकी पत्नी मंदिर पर बीती रात आरती पूजा कर रहे थे, तभी उनके ही गांँव निवासी कुलदीप कुमार व प्रदीप कुमार पुत्रगण बालकराम मंदिर पर आए और गाली- गलौज करते हुए पुजारी दंपत्ति को मारपीट कर घायल करने के साथ शिव के नंदी का भी कान तोड़ दिया। पीड़ित पुजारी दंपति ने अछल्दा थाना पुलिस को शिकायत पत्र देकर मामले की जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। पीड़ित पुजारी दंपत्ति ने यह भी बताया है कि इसके कुछ दिन पूर्व भी उक्त दबंग उनके साथ मारपीट कर चुके हैं।