अयोध्या 23 फरवरी *गो वंश (सांड) फंसा डेढ फुट की गली मे।

अयोध्या 23 फरवरी *गो वंश (सांड) फंसा डेढ फुट की गली मे। निकालना हुआ मुश्किल। वनविभाग कर्मियो ने हमारा काम नही होने का जबाब देकर किया किनारा*लेकिन पिआरवी के जवानों ने किया सराहनीय कार्य
सोहावल तहसील रौनाही थाना क्षेत्र इस्माईल नगर सिहोरा निवासी सीता राम तिवारी की डेढ फुट की गली मे सुबह तडके घुमंतू सांड फस गया। ग्रामीणो का बाहर निकालने का प्रयास असफल होने पर वन विभाग कर्मी राजेश से सम्पर्क किया। गो वंश की रखवाली की दुहाई देने वाली सरकार के वन विभाग कर्मी से मिला जबाब लोगो को चौकाने वाला रहा। मामले की शिकायत एसडीएम सोहावल अशोक कुमार शर्मा से की। उपपजिलाधिकारी सोहावल ने फंसे सांड को बाहर निकलवाने की कवायद शुरु करने का आश्वासन दिया।सूचना ग्रामीणों द्वारा डायल 112 पर मिलते ही मौके पर पहुँची पीआरवी 3119 के प्रभारी इरशाद अहमद व चालक प्रवीण दृवेदी ने अपनी सूझ बूझ व ग्रामीणों मदद से सकरी गली में फंसे सांड़ को सुरक्षित बाहर निकाला गया जिससे गोवंश की जान बचाने पर ग्रामीणों डायल 112 के जवानों की भूरी भूरी प्रशंसा की।