
जोधपुर 22 फरवरी*प्रयायवर्ण को बढ़ाने हेतु ओटवाल परिवार की अनूठी पहल :-
चेतन चौहान यूपी आज तक न्यूज़ जोधपुर से जोधपुर :
-श्री रवि जी ओटवाल ने आपनी शादी की 20वी मैरिज एनिवर्सरी पर के शुभ दिन पर सपरिवार मित्रजन व सहयोगीयो के सानिध्य मे आज उम्मैद उद्यान मे 21 शानदार रंगोली बनाकर आकर्षक पौधे लगाकर शुभ संदेश पर्यावरण प्रेमी प्रदीप शर्मा एडवोकेट विजय शर्मा मोहम्मद युसुफ नगर निगम के पार्षद विजय परिहार सी एस आई चैन सिंह पंवार ए ई एन नितेश चौधरी डिप्टी डाइरेक्टर जितेंद्र जोशी इंस्पेक्टर अता मोहम्मद राम दास फुल मोहम्मद जितेंद्र भाटी भारत गूंद अविनाश वीरेंद्र गढ़वाल राकेश मेहरिया व अन्य साथियों के साथ मनाया इस खुशी के अवसर पर सभी मेहमानों व साथियों का स्वागत कर अल्पहार भी कराया