जोधपुर 22 फरवरी*जे बॉयज (जोधपुर बॉयस) ग्रुप ने मनाया वर्ल्ड डे आफ सोशल जस्टिस

जोधपुर 22 फरवरी*जे बॉयज (जोधपुर बॉयस) ग्रुप ने मनाया वर्ल्ड डे आफ सोशल जस्टिस
जिला अध्यक्ष इंजीनियर नरेश पुरोहित ने बताया की वर्ल्ड डे ऑफ़ सोशल जस्टिस डे जोधपुर बॉयज ग्रुप ने मनाया कार्यक्रम का शुभारंभ एडीसीपी (परामर्श सहायक केंद्र)निर्मला बिश्नोई ने दीप प्रज्वलित करके किया पूर्व पार्षद वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजीत सिंह जी पुरोहित ने मंचासीन व गणमान्य लोगों का अपने उद्बोधन से स्वागत व अभिनंदन किया
इसी कड़ी में बॉलीवुड सिंगर रितिका पांडे ने ए मेरे वतन के लोगों अपनी सुरीली आवाज में गाकर खचाखच भरे सभागार को देशभक्तिमय बना दिया
अध्यक्ष ने बताया कि इस कार्यक्रम में कोरोना काल में उत्कर्ष कार्य करने वाले सामाजिक संगठनों व पार्षदों को सम्मानित किया गया विशिष्ट अतिथि श्री कमलेश जी पुरोहित ने समाजसेवियों का सम्मान करके उनका हौसला अफजाई की युवा दिलों की धड़कन विक्रम सिंह विश्नोई ने पर्यावरण व जीव दया पर प्रकाश डाला सोहन लाल जी जैसलमेरीया प्रकाश जी जैन भुवनेश जांगिड़ युवा प्रेसिडेंट दीपक सोनी निसार अहमद उपमहापौर जॉनी करीम कोरोना काल की उत्कर्ष सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया लायंस क्लब जोधपुर मातृशक्ति मातृशक्ति सेवा संस्थान की अध्यक्ष कुसुम लता परिहार लक्की राठौड़ माया गहलोत व पूरी टीम को सम्मानित किया गया लायंस क्लब एक्टिव अध्यक्ष उषा गर्ग का भी सम्मान किया गया
इस कार्यक्रम में भारतीय मानवाधिकार परिषद जोधपुर के सभी सदस्यों को आई कार्ड व नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए
कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान इंजीनियर नरेश पुरोहित दीपक मूंदड़ा गोविंद कल्ला राहुल विश्नोई राहुल बोहरा विशाल पांडे कुसुम लता परिहार का रहा
अंत में एडवोकेट राहुल बोहरा ने आए हुए सभी अतिथियों समाजसेवियों वह अपनी पूरी टीम का आभार व्यक्त किया
कार्यक्रम का सफल संचालन एंकर कोमल भाटी ने किया
गणमान्य लोग मौजूद
अजीत सिंह राजपुरोहित जॉनी करीम कमलेश जी पुरोहित सोहनलाल जैसलमेर या प्रकाश जी जैन भवनेश जांगिड़ मनीष पुरोहित दीपक सोनी निसार अहमद राहुल बिश्नोई एडवोकेट राहुल बोहरा विशाल पांडे इत्यादि मौजूद थे