औरैया 21 फरवरी *एडवोकेट कमलेश को किया मीडिया प्रभारी नियुक्त*

औरैया 21 फरवरी *एडवोकेट कमलेश को किया मीडिया प्रभारी नियुक्त*
*फोटो परिचय। समाचार जानकारी देते मीडिया प्रभारी कमलेश कुमार एडवोकेट*
*औरैया।* जिला बार एसोसिएशन औरैया ने अपनी सामाजिक दायित्व एवं कानूनी गतिविधियों को समाज एवं जन जन तक पहुंचाने के लिए एडवोकेट कमलेश कुमार को मीडिया प्रभारी नियुक्त किया है। इस मौके पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष इंद्रपाल सिंह भदौरिया, महामंत्री राजू शुक्ला उर्फ दारा ने बताया कि मीडिया प्रभारी कमलेश कुमार अति लगन सीन निर्भीक एवं पूर्व में पत्रकार रहे हैं। जिससे उनको पत्रकार का एवं समाज कानून एवं अन्य जानकारियों के होते हुए वह हमारे संगठन को अधिक मजबूती प्रदान करेंगे और जिला न्यायालय एवं बार एसोसिएशन के क्रियाकलापों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर समाज को जागरूक करेंगे। इस मौके पर एडवोकेट पंकज मिश्रा, प्रशांत त्रिपाठी , संजीव चतुर्वेदी , प्रमोद यादव , आनंद गुप्ता , पवन गुप्ता, अभिषेक शुक्ला , गोपाल स्वरूप गांधी, सुरेश मिश्रा, विपिन पांडेय , जितेंद्र सिंह सेंगर , देवालय , सुनील दुबे , हासिम, एचएन पांडे, शैलेश चौबे, सोनू दीक्षित, पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र नाथ शुक्ला पूर्व अध्यक्ष सतीश राजपूत सहित सैकड़ों अधिवक्ताओं ने बधाई दी और संगठन को मजबूती से आगे ले जाने के लिए शुभकामनाएं प्रदान की।