राजगढ़ 19 फरवरी**आजाद अध्यापक संघ ने* *मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन।*

राजगढ़ 19 फरवरी**आजाद अध्यापक संघ ने* *मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन।*
*
*ठाकुर हरपाल सिंह परमार*
आज़ाद अध्यापक संघ, मध्यप्रदेश लगातार अपनी मांगों के माध्यम से अनुकम्पा नियुक्ति में सरलीकरण की माँग करता आ रहा था। मूल शिक्षा विभाग अंतर्गत मूल पदनाम , पुरानी पेंशन बहाली तथा अनुकम्पा नियुक्ति के नियमों में सरलीकरण संघ की प्रमुख माँग है।
जिसमें आपके मार्गदर्शन में मध्यप्रदेश शासन तथा शिक्षा विभाग द्वारा उपरोक्तानुसार अनुकम्पा नियुक्ति में सरलीकरण किया गया इसके लिए सम्पूर्ण अध्यापक शिक्षक संवर्ग की ओर से आज़ाद अध्यापक संघ की निम्न परेशानियों का निराकरण चाहते
1. पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण के संबंध में एवं म.प्र राज्य द्वारा 2011-2012 से पूर्व में आयोजित पात्रता परीक्षा को मान्य नहीं किया गया है जबकि केंद्र सरकार ,अन्य राज्यों की सरकार की परीक्षा में इस तरह का कोई बंधन नहीं है निवेदन है कि म॒ प्र राज्य पात्रता परीक्षा में से 2011-
2012 से पूर्व की पात्रता परीक्षा को मान्य किया जाय |
2. कई जिलों में गणित, भौँतिक , रसायन विषय समूह को प्रयोगशाला शिक्षक के लिए मान्य नहीं किया जा रहा है के सम्बन्ध में स्पस्ट दिशा निर्देश जारी किये जाने का अनुरोध है|
5. अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरणों मैं कम से कम 50% अंको के साथ हायर सैकंडरी उतीर्ण होने की बाध्यता को समाप्त किया जावे |
6. मृत अध्यापक के आश्रित जो 12वी अनुत्तीर्ण है, को भी भूत्य अथवा योग्यता अनुसार सहायक ग्रेड3 के पद पर अनुकम्पा नियुक्ति दी जाये
11. मृत अध्यापक के आश्रित को भी अनुकम्पा नियुक्ति के स्थान पर आश्रित सदस्य को दिवंगत अध्यापक द्वारा आहरित वेतन 05 वर्षो तक
दिए जाने का प्रावधान किया जावे |
9. ऐसे प्रकरण जिनमें मृत अध्यापक संवर्ग की 07 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण होते के कारण प्रकरण का निराकरण कर 1.00 लाख रूपये की राशि दे दी गयी है या स्वीकृत कर दी गयी है, ऐसे आश्रित से 1.00 लाख रूपये की राशि विभाग के खाते में जमा कराकर, अनुकम्पा नियुक्ति हेतु पुनः विचार हैतु अभ्यावेदन लिया जावे|
10. अनुकम्पा के लिए आवश्यक पात़ता परीक्षा की शर्त को समाप्त किया जावे अथवा प्रति 6 माह मैं एक बार अनुकम्पा हेतु विशेष पात्रता
परीक्षा आयोजित की जावे |
उक्त बिन्दुओं पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने हेतु विनम आग्रह एवं करबद्ध अपील है ज्ञापन कार्यक्रम मे मौजूद पदाधिकारियों मे संघटन जिला अध्यक्ष भगवानसिह गुर्जर जगदीश भलवाला रामचंद्र परमार रतिराम रूहेला भगवान बसोदिया हरीश व्यास नारायण सिंह वर्मा चन्द्र प्रकाश खिंची समध अंसारी श्याम लोधा सहित अन्य सिक्षक मौजूद थे