ब्रेकिंग बांदा 19 फरवरी *तेज रफ्तार कैंपर ने बाइक सवार नलकूप ऑपरेटर को मारी जोरदार टक्कर

तेज रफ्तार कैंपर ने बाइक सवार नलकूप ऑपरेटर को मारी जोरदार टक्कर
पूरा मामला जसपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत का है तेज रफ्तार कैंपर गाड़ी ने बाइक सवार नलकूप ऑपरेटर नत्थू विश्वकर्मा पुत्र रामसजीवन उम्र 48 वर्ष निवासी सिकहूला जो पैलानी तहसील सरकारी काम से गया हुआ था वापसी आते वक्त तेज रफ्तार कैंपर ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया सूचना पर पहुंचे जसपुरा थाना प्रभारी कार्यवाहक रविंद्र सिंह ने तत्काल प्रभाव से घायल को अपनी सरकारी गाड़ी में लादकर जसपुरा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। वही गांव के बृजेश सिंह ने बताया कि नत्थू विश्वकर्मा जो नलकूप ऑपरेटर हैं साथ ही बीएलओ भी हैं जो चुनाव के संबंधी कागज जमा कराने पैलानी तहसील लेकर गए थे। वापसी आते समय तेज रफ्तार गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह घायल हो गए और हेलमेट भी टूट गया है। हेलमेट लगाने की वजह से चोट कम लगी है।
यूपी आज तक बांदा ब्यूरो मदन गुप्ता की रिपोर्ट