बांदा ब्रेकिंग न्यूज़ 19 फरवरी*भू माफियाओं ने ग्राम समाज की जमीन पर किया कब्जा होने लगी प्लाटिंग

भू माफियाओं ने ग्राम समाज की जमीन पर किया कब्जा होने लगी प्लाटिंग
आपको बता दें कि पूरा मामला पैलानी तहसील के अंतर्गत जसपुरा ब्लॉक के कस्बे का है। प्रधानी के चुनाव नजदीक आने पर भू माफियाओं में गांव समाज की जमीन पर किया कब्जा जसपुरा के पुराने बस स्टैंड से के पास भू माफियाओं ने गांव समाज की जमीन पर कब्जा कर उस पर प्लाटिंग का कार्य तेजी से चालू कर दिया जबकि वहां पर कई लोगों को जमीन भी बेच दी गई है। गांव समाज की जमीन पर कब्जा कर वहीं पर दारू मुर्गा की पार्टी भी आय दिन होती है।
जसपुरा कस्बा के रहने वाले राकेश ने बताया कि कुछ दिनों पहले हमारे पिताजी ने यह जमीन खरीदी थी। लेकिन भू माफिया श्री राम के द्वारा यहां पर धीरे-धीरे गांव समाज की जमीन को बेची जा रही है जिसमें रास्ता निकालने के लिए घर के बगल से ही रास्ता निकली जा रहा है हमारे घर की दीवार और एक हरा केथा का पेड़, एक नीम का पेड़ ,व जानवर की लडोडी को भूमाफिया के द्वारा जे से बी मशीन के द्वारा उठाकर फेंक दिया गया जिसकी शिकायत डायल 112 पुलिस से की गई थी लेकिन पुलिस ने कुछ भी कार्यवाही नहीं की भू माफिया की पत्नी ने फर्जी केस में फंसाने की धमकी भी दे डाली है
यूपी आज तक बांदा ब्यूरो मदन गुप्ता की रिपोर्ट