UncategorizedWorldउत्तर प्रदेशउत्तराखंडराज्यराष्ट्रीयस्थानीय खबरें
औरैया 19 फरवरी *फफूंद चौराहा दिबियापुर में डीएम और मंडलायुक्त ने महिला स्मार्ट बायो टॉयलेट का किया लोकार्पण*

*खबर दिबियापुर से*
औरैया 19 फरवरी *फफूंद चौराहा दिबियापुर में डीएम और मंडलायुक्त ने महिला स्मार्ट बायो टॉयलेट का किया लोकार्पण*
आज 19/02/2021 को शाम 5:00 बजे दिबियापुर फफूंद चौराहा प्रधानमंत्री योजना सुलभ शौचालय के अंतर्गत इंडियन आयल कारपोरेशन के अधिकारी अभिजीत चौधरी डॉ राजशेखर मंडलायुक्त कानपुर औरैया जिला के DM सुनील कुमार वर्मा व एडीएम रेखा चौहान CO सिटी सुरेंद्र नाथ यादव दिबियापुर थाना से सुनील कुमार वर्मा क्राइम इंस्पेक्टर तथा एसआई मुकेश कुमार तथा अन्य साथी मौजूद रहे. दिबियापुर नगर पंचायत के चेयरमैन अरविंद पोरवाल EO मोनिका उमराव तथा वरिष्ठ लिपिक नरेंद्र बाबू भी उपस्थित रहे .उसमें महिलाओं को दिक्कत से निजात के लिए स्मार्ट बायो टॉयलेट का लोकार्पण किया गया.
*रिपोर्टर सत्यप्रकाश वाजपेई यूपी आज तक*