औरैया 19 फरवरी*बर्तमान सरकार किसानों मज्डरी व वेरोजगरो का मजाक उड़ा रही है–राजू यादव

औरैया 19 फरवरी*बर्तमान सरकार किसानों मज्डरी व वेरोजगरो का मजाक उड़ा रही है–राजू यादव
जनपद औरैया में एरवाकटरा ब्लॉक के रमपुरा गावँ में पहुंचे समाजवादी पार्टी की किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजू यादव ने दिए एक साक्षात्कार में बताया कि भाजपा सरकार किसान मजदूरों व वेरोजगरो के खिलाफ काम कर रही है बेरोजगारी के सम्बंध में बताया कि पढ़े लिखे ग्रेजुएट यूबको को सरकार 10-12हजार रुपये महीने का रोजगार देकर एक बंधुआ मजदूर की जिंदगी जीने के लिए मजबूर कर रही है, किसानों का हक छीनकर किसानों को भी अडानी अम्बानी का गुलाम बनाने के लिए किसान बिल पारित कर रही है।
राजू यादव ने बताया कि यूपी में पिछले कार्यकाल में जो सरकार रही हर विभाग में कार्य के लिये धन की कोई कमी नही थी बड़े बड़े पुल सड़के गांवों का विकास तथा किसी भी कार्य के लिये धन की कोई किसी भी प्रकार की कमी नही थी परंतु भाजपा जब से आयी है हमेशा धन अभाव या खजाना खाली का ही रोना रोये जा रही है।
किसान सड़को पर मर रहा है परंतु अन्नदाता किसान की इस सरकार को बिल्कुल कोई परवाह नही है संसद में राहुल गांधी द्वारा मृत किसानों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करने का भाजपा मजाक उड़ा रही है किसान भाजपा की इस हरकत को हरगिज नही बर्दाश्त करेगी।