अयोध्या 19 फरवरी *मिलावट व धोखाधड़ी कर लाभ अर्जित करने वाले 04 नफर अभियुक्त गिरफ्तार

अयोध्या 19 फरवरी *मिलावट व धोखाधड़ी कर लाभ अर्जित करने वाले 04 नफर अभियुक्त गिरफ्तार
व्यापारी द्वारा मंगवाये जा रहे कोयले मे लोहे के वेस्टेज (चारकोल) व अन्य माल मिलाकर धोखाधड़ी कर लाभ अर्जित करने वाले 04 नफर अभियुक्त को मय ट्रक व माल के थाना कोतवाली अयोध्या पुलिस/स्वाट टीम /सर्विलांस टीम अयोध्या के द्वारा गिरफ्तार/बरामद किया गया।*
दिनांक 18.02.2021 को श्रीमान् पुलिस उप-महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद अयोध्या के निर्देशन में व श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय नगर व क्षेत्राधिकारी अयोध्या के निकट पर्वेक्षण में प्रभारी निरीक्षक को0 अयोध्या के नेतृत्व में ,कोयले के व्यापारी द्वारा मंगवाये जा रहे कोयले मे धोखाधड़ी करके आर्थिक लाभ अर्जित करने उद्देश्य से शुध्द कोयले को कही और बेचने व उसकी जगह कोयले मे लोहे के वेस्टेज (चारकोल) मिलाकर बेचने वाले 04 नफर अभियुक्त को राजाराम पैलेस के पास से मय ट्रक मय माल व बेचे गये माल के पैसे के साथ गिरफ्तार किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता–
1. हबीब उर्फ गुड्डु खान पुत्र समीउल्ला उम्र 40 वर्ष निवासी जनता धर्मकांटा थाना छावनी जनपद बस्ती
2. बनवारी लाल पुत्र कजोड़मल निवासी अजमेरी थाना अजीतगढ़ जनपद सीकर राजस्थान उम्र 40 वर्ष
3. बनवारी पुत्र करुआ उम्र 22 वर्ष निवासी इच्छा का पुरवा थाना मनिया धौलपुर राजस्थान
4. रामनरेश पुत्र करुआ उम्र 45 वर्ष निवासी इच्छा का पुरवा थाना मनिया धौलपुर राजस्थान
*बरामद माल का विवरण-*
1. एक अदद ट्रक संख्या RJ 05 GA 3836 मय माल
2. एक अदद टाट सफारी UP 32 KC 0944
3. 80500/- रु0 नगद
*गिर0/बरामद करने वाली संयुक्त पुलिस टीम थाना को0 अयोध्या-*
1. व0उ0नि0 श्री रामेन्द्र प्रसाद वर्मा-थाना कोत0अयोध्या
2. उ0नि0 श्री अभिषेक सिंह (प्रभारी एसओजी/सर्विलांस सेल)
3. उ0नि0 श्री अखिलेश यादव – थाना कोत0अयोध्या
4. हे0का0 बिजेन्द्र कुमार – एसओजी टीम
5. हे0का0 संजय कुमार – एसओजी टीम
6. का0 विनय राय- एसओजी टीम
7. का0 मुकेश यादव- एसओजी टीम
8. का0 प्रियेश तिवारी – एसओजी टीम
9. का0 अजीत गुप्ता – एसओजी टीम
10. का0 सौरभ सिंह -सर्विलांस सेल
11. का0 लल्लू यादव-सर्विलांस सेल
12. का0 सभाजी – थाना कोत0अयोध्या
13. का0 पंकज यादव – थाना कोत0अयोध्या
14. का0 सतेन्द्र यादव – थाना कोत0अयोध्या👇