भदोही 18 फरवरी*दूधिया रोशनी में जगमगाया नगर पंचायत*
भदोही 18 फरवरी*दूधिया रोशनी में जगमगाया नगर पंचायत*
●●●●●●●●•••••••••••🙏
बसन्त पंचमी के शुभ अवसर पर नगर पंचायत चितबड़ागांव के विभिन्न वार्डों मालवीय नगर गोखले नगर व ब्रम्हीबाबा नगर में लगे न्यू हाईमास्ट लाइटों एवं शहीद मनोज सिंह के स्मृति में जनता से किये गए वादों को पूरा करते हुए एलईडी लाइटों से नगर को सजा दिया गया!
कार्यक्रम के दौरान चेयरमैन चितबड़ागांव द्वारा विधिवत पूजन कर अपने नगरवासियों एवं सम्मानित सभासदगण की उपस्थिति में लाईट के पैनल घुमाकर जयघोष के साथ लाइटों जलाया गया!
जिसमें मुख्यरूप से श्री केशरी नन्दन त्रिपाठी जी, अरुण तिवारी जी, अखिलेश सिंह जी, बिनोद सिंह जी, विक्रम विशाल जी, अमित वर्मा जी, पप्पू जी, दीपक सिंह जी, राम बहादुर राम जी
रामजी सिंह जी आनन्द प्रकाश तिवारी जी, अभिराम त्रिपाठी जी मोहन त्रिपाठी आदि लोग उपस्थित रहे!