जोधपुर 18 फरवरी*डोर टू डोर वाहन चालको की सभी मांगे मंजूर दूसरे दिन हड़ताल समाप्त*

जोधपुर 18 फरवरी*डोर टू डोर वाहन चालको की सभी मांगे मंजूर दूसरे दिन हड़ताल समाप्त*
रिपोर्टर चेतन चौहान यूपी आज तक न्यूज़ जोधपुर से
—————————————-
नगर निगम सरदारपुरा जॉन मैं विभिन्न वार्डों मैं सफाई ठेका फर्म विक्रम सिक्योरिटी एंड सर्विस का डोर टू डोर कचरा संग्रहण कार्य लिया गया है इस कार्य में ठेका फर्म मुख्य सफाई निरीक्षक टाइम कीपर निगम कर्मचारी द्वारा निगम शर्तों का हवाला देकर व्यापक स्तर पर धांधली कर पेनेल्टी के नाम लाखों रुपए वाहन चालको से वसूल किए जा रहे थे जिसके विरोध में वाहन चालको का दूसरे दिन हड़ताल जारी रही इस मामले में नगर निगम उत्तर महापौर श्रीमती कुंती जी परिहार निगम आयुक्त रोहिताश्वर सिह तोमर द्वारा गंभीरता से हस्तक्षेप कर निगम के अतिरिक्त आयुक्त बजरंग सिंह जी चौहान को नागौर गेट फायर ब्रिगेड स्थित मुख्य सफाई निरीक्षक कार्यालय में भेज कर सफाई मजदूर कॉन्ग्रेस नेताओं व हड़ताली वाहन चालको से 2 घंटे वार्ता चली इस वार्ता में वाहन चालको की विभिन्न मांगे निम्न अनुसार
1, महीने की हर 10 तारीख को वेतन भुगतान
2 वेतन भुगतान की सैलरी स्लिप कि शीघ्र उपलब्ध करवाने की व्यवस्था करना
3, सभी वाहन चालकों को 15 मिनट देरी की छूट देना
4 सभी वाहन चालको का ईएसआई कार्ड शीघ्र बनवाना
5, वाहन चालको का पीएफ राशि का शीघ्र भुगतान करने
6, वाहन चालको से हजारों रुपए की पेनल्टी वसूली बंद करना
7, वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने पर मेंटेनेंस का खर्चा वाहन चालको से नहीं वसूलने
8, वाहन चालकों के साथ अभद्र व्यवहार पेनल्टी के नाम पर अवैध वसूली करने वाले मुख्य सफाई निरीक्षक व टाइम किपर निगम कर्मचारी को हटाने की मांग पर वार्ता अधिकारी बजरंग सिंह जी चौहान द्वारा महापौर व निगमायुक्त से बात कर शीघ्र हटाने का आश्वासन
सहित विभिन्न मांगों पर सकारात्मक और सौहार्द पूर्ण माहौल में वार्ता संपन्न हुई और सभी वाहन चालको ने हड़ताल समाप्त कर दी और सभी काम पर लौट गए
वार्ता में सफाई मजदूर कांग्रेस नेता नरेश कंडारा, सुरेश जोड़, मुकेश बबलू पंडित ,महेंद्र जावा, सतीश बारासा ,मुकेश चागंरा, रोहित धरी ,नेमीचंद सरगरा, अजय जावा मोहम्मद सोहेब ,विनोद सांगेला, मोहम्मद रज्जाक ,ललित सोलंकी ,आकाश गूंद ,मनीष गुजराती ,महेंद्र सिंह ,उगम नाथ, मुरली, सूरज, किशोर ,दिनेश, सुनील ,अजय ,दिलीप ,कमल जावा ,मूलाराम, रवि संगत, आदि लोग उपस्थित थे