कानपुर नगर*18 फरवरी*रो रहा है गौवंश की आखिर कब मिलेगा मुझे न्याय*

*कानपुर नगर*18 फरवरी*रो रहा है गौवंश की आखिर कब मिलेगा मुझे न्याय*
*कानपुर नगर-* गुमटी निवासी *मशहूर समाज सेवक श्री तरनजीत सिंह* ने बयां करा क्रूरतापूर्ण व लापरवाही से भरा पनकी गौशाला का हाल। सरकारी विभागों की लापरवाही अक्सर सामने आती है पर ये कृत्य जो आज दिखा, इसने वहां उपस्थित सभी लोगो को मौन कर दिया। आज सुबह बजरंग दल के विवेक द्विवेदी द्वारा बताया गया कि कुछ गौवंश को पनकी गौशाला मैं कुत्तों द्वारा नोच के खाया गया हैं, इस सूचना पर अमित त्रिपाठी और तरनजीत सिंह ने वहा जा के इस दुर्दशा में गौवंशो को देखा। मौके पर कई अधिकारी भी नगर निगम से पहुंचे। इस संदर्भ में पूर्व में भी तरनजीत सिंह द्वारा अपर नगर आयुक्त से लेकर लखनऊ तक शिकायत की जा चुकी हैं लेकिन फिर भी लापरवाही देखने को मिली। करीब 6 महीने पहले लॉक डाउन के बाद उन्होंने शिकायत की थी व कई युवाओं के साथ जा कर, वहां की दुर्दशा देखकर सबने स्वयं से सेवा भी करी थी। वहां मौजूद सभी कार्यकर्ताओं का व्यवहार तो कुशल था, लेकिन डॉक्टर अधिकतर समय मौजूद नहीं मिले, कार्यकर्ताओं का कहना हैं जब बताओगे तभी आएंगे वरना नही आते है।
विडंबना देखिये की ये दुर्दशा उस देश और खासकर उस प्रदेश में है जहां पहली रोटी गौमाता के लिए रखने का नियम हैं और जहा पर गौ वंशो को माता जैसा दर्जा दिया जाता है औऱ जहां योगी आदित्यनाथ जी जैसे गौ भक्त मुख्यमंत्री है । अब देखना है कि प्रदेश के गौ वंशो को इंसाफ मिल भी पायेगा या नही।
संवाददाता विशाल शुक्ला यूपी आजतक न्यूज कानपुर