पंजाब 17 फरवरी*वार्ड नं. 12 में कांग्रेस ने पहराया परचम

पंजाब 17 फरवरी*वार्ड नं. 12 में कांग्रेस ने पहराया परचम
अबोहर, 16 फरवरी (शर्मा): वार्ड नं. 12 में अकाली व कांग्रेस में कड़ा मुकाबला देखने को मिला। पिछले नगर कौंसिल चुनावों में सुरेश सतीजा मात्र 6 वोटों से हार गये थे। इस बार उन्होंने वार्ड नं. 12 नरेश वधवा ने अकाली प्रत्याशी सुरेश सतीजा को हराया। अकाली व कांग्रेस दोनों पार्टियां अपनी-अपनी जीत के दावे कर रही थी। पांच वर्ष पहले भाजपा-अकाली दल गठबंधन की सरकार थी। जिसमें कांग्रेस के प्रत्याशी 6 वोटों से अकाली दल को हराकर चुनाव जीते थे। इस बार भी इस वार्ड से कांग्रेस व अकाली दल में कड़ा मुकाबला रहा। अब पंजाब में कांग्रेस की सरकार है। इस वार्ड को सेंसटिव घोषित किया गया था लेकिन यहां कोई झगड़ नहीं हुआ। चुनाव शांतिपूर्वक हुए हैं। और कांग्रेस की जीत हुई।
फोटो: 7, सुरेश सतीजा व अरूण वधवा फाईल फोटो