राजनीतिराज्यराष्ट्रीयस्थानीय खबरें
पंजाब 17 फरवरी*अकाली दल की झोली में आई 1 सीट

- पंजाब 17 फरवरी*अकाली दल की झोली में आई 1 सीट
वार्ड नं. 29 की अकाली उम्मीदवारा मधु जीती
अबोहर, 17 फरवरी (शर्मा): अबोहर नगर निगम के पहली बार चुनाव हुए हैं। इसमें 50 वार्डों में अकाली दल, भाजपा, आप व कांग्रेस ने अपने अपने उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारा था। वार्ड नं. 29 से अकाली दल के उम्मीदवार मधु पत्नी कैप्टन सिंह का मुकाबला पूर्व पार्षद मा. रामअवतार की पुत्री के साथ था। कांग्रेस प्रत्याशी ने वार्ड नं. 29 में जादू नहीं चल पाया। बल्कि अकाली दल की उम्मीदवार मधु ने 10 वोटों से विजय हासिल की। इस अवसर पर मधु रानी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी के 49 उम्मीदवार जीते हैं सिर्फ मैं ही अकाली दल से जीती हूं। मोहल्लावासियों ने मुझे जो प्यार दिया है। मैं उनकी सेवा में हर समय हाजिर रहूंगी।
फोटो:1, विजयी हासिल करने के बाद मधु व मोहल्लावासी