
जोधपुर 17 फरवरी* दईजर कुंडली माता मंदिर की मीटिंग रखी गई बैठक
आज जय बजरंग सेना जोधपुर राष्ट्रीय महासचिव श्री लोकेश लालवानी एवं जिला प्रभारी अंकित पुरोहित की उपस्थिति में मुख्य संरक्षक श्री महंत शंभू नाथ जी व जिला अध्यक्ष श्री अजय जी भाटी के नेतृत्व में दईजर कुंडली माता मंदिर की मीटिंग रखी गई बैठक उद्देश्य मठ मंदिरों तथा हिंदू धार्मिक स्थलों के रखरखाव के विषय पर विचार विमर्श किया गया! जिसमें उपस्थित पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुनील नाथ, सोहन नाथ मोहित साध, प्रेम सिंह रविं बोराणा हरीश भाटी, शकुन व्यास प्रेरणा त्रिवेदी, पूनम पारीक, गिरजा जाजू, सनी बमानिया आदि पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे! विशेष संवाददाता चेतन चौहान