इटावा 17 फरवरी*आकाश मिश्रा को आगरा स्थित आरबीएस मैनेजमेंट टेक्निकल कैम्पस में मिस्टर फ्रेशर का खिताब मिला,

इटावा 17 फरवरी*आकाश मिश्रा को आगरा स्थित आरबीएस मैनेजमेंट टेक्निकल कैम्पस में मिस्टर फ्रेशर का खिताब मिला,
भरथना निवासी आकाश मिश्रा को आगरा स्थित आरबीएस मैनेजमेंट टेक्निकल कैम्पस में मिस्टर फ्रेशर का खिताब मिला,उनकी सफलता पर परिजनों व शुभचिंतको ने उज्जवल भविष्य की कामना कर हौसला अफजाई की।
नगर के मोहल्ला कल्याण नगर निवासी समाजसेवी प्रताप नारायण मिश्रा के पुत्र आकाश मिश्रा जोकि आगरा के आबीएस कॉलेज में एमबीए के छात्र है,को बीते दिन 13 फरवरी को टेक्निकल कैम्पस में प्रबंधन के छात्रों की फ्रेशर पार्टी में मिस्टर फ्रेशर चुना गया,मिस्टर फ्रेशर का खिताब जीतने पर उन्हें शील्ड,बुके आदि प्रदान कर सम्मानित किया गया।
पुत्र आकाश की सफलता पर भरथना स्थित निज आवास पर उनकी माँ अंजू मिश्रा व पिता आदि परिजनों द्वारा तिलक लगाकर हौसला अफजाई की गई।वही समाजसेवी अजय यादव ‘गुल्लू’,पूर्व चैयरमेन रंजना यादव, सीएचसी अधीक्षक डॉ अमित दीक्षित,डॉ जितेंद्र बाजपेयी, प्रदीप पांडेय,रवि मिश्रा,अनिल पाठक,राकेश पोरवाल, मुरारी लाल पोरवाल आदि उज्ज्वल भविष्य की कामना कर बधाई दी।