अयोध्या 17 फरवरी *जनसेवक हो तो कप्तान तिवारी जैसा*

अयोध्या 17 फरवरी *जनसेवक हो तो कप्तान तिवारी जैसा*
◆ लाभार्थियों के पास प्रधानमंत्री आवास निर्माण हेतु भूमि न होने पर अपनी खतौनी से दे दी ज़मीन
सोहावल अयोध्या
विकासखंड सोहावल अंतर्गत पंचायत पिरखौली के दो लाभार्थियों तिलक राम पुत्र लहूरी व सोहन लाल पुत्र महादेव को ब्लॉक से प्रधानमंत्री आवास बनाने के लिये धन आवंटित हुआ था। जिस पर इन लोगों ने अपने कब्जे की जमीन पर आवास निर्माण करना शुरू ही किया था, तभी गाँव के ही कुछ लोगों ने सोहावल तहसील में लगातार शिकायत करना शुरू कर दिया। कि जिस जमीन पर ये लोग आवास निर्माण करना चाहते हैं, वह जमीन इनकी नहीं है। उस पर जबरन कब्ज़ा कर रहे हैं।।लगातार हो रही शिकायतों के आधार पर तहसील प्रशासन ने निर्माण कार्य रुकवा दिया। इस बात से परेशान लाभार्थियों ने निवर्तमान प्रधान प्रतिनिधि कप्तान तिवारी को अपनी व्यथा सुनाई। जिस पर लाभार्थियों की परेशानियों को देखते हुये कप्तान तिवारी ने उसी आबादी की जमीन से सटी अपनी ज़मीन गाटा संख्या -2162/1865 हे.में से 16×20 तिलक राम को व इतनी ही भूमि सोहनलाल को आवास निर्माण के लिये जमीन को दान में देते हुये आवास निर्माण का रास्ता साफ कर दिया। इस आशय का सपथ पत्र तहसीलदार सोहावल प्रमेश कुमार सोनकर को देते हुये कप्तान तिवारी ने उन्हें बताया कि आवश्यकता पड़ने पर अपनी जमीन का बैनामा भी मैं इन दोनों लाभार्थियों के नाम कर दूँगा ज्ञातव्य हो कि भाजपा नेता कप्तान तिवारी के पिता प्रताप नरायन तिवारी बहुत ही न्याय प्रिय समाज सेवक थे और वह सन 1954 में पहली बार प्रधान बने और जब तक जीवित रहे लगभग प्रधान बनते रहे। लगभग 1980 में उन्होंने अपने नाम से प्रतापपुर गांव बसाया जिसमें शुरू में लगभग 20 परिवारों को बसाया महराजा का पुरवा में सात परिवारो को अपनी खतौनी की भूमि में बसाया पिरखौली गांव में भी लगभग 12 परिवारों को अपनी खतौनी की भूमि में बसाया और यही नही शमशान के लिए अपनी 10 बिसवा भूमि भी दान की वही सिलसिला आज उनके पुत्रों द्वारा जारी है। पुत्र अच्छन तिवारी व कप्तान तिवारी आज उसी राह पर चलते हुए पूर्व में कई परिवारों को बसाया व आज फिर दो परिवारो को भूमि मुहैया कराया। जिससे तहसील सहित स्थानीय ग्रामीणो मे चर्चा का विषय बना हुआ है। क्षेत्र के भाजपा के जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पांडेय खुन्नू सभापति गिरजेश त्रिपाठी सभापति गौतम पांडेय राजेश तिवारी अमीर जाफरी जीशान हैदर रामकेवल रावत धीरेंद्र सिंह रामनरायन मौर्य राजकुमार त्यागी सुधीर सेन मालेन्द्र तिवारी सचिदानंद तिवारी राम सेवक पाल मनोहर लाल राम सूरत कोरी सोनू पांडेय सोनू गुप्ता नकुल पांडेय विशाल मिश्र शुशील अजय यादव नकछेद कोरी राम उदित चौधरी विनय रावत वारिस अली वाजिद अली सहित सैकड़ों लोगों ने हर्ष व्यक्ति किया।