अयोध्या 15 फरवरी *लूट के मुकदमे मे वांछित मोबाइल लूटेरा शुभम तिवारी लूटी गयी मोबाइल सहित गिरफ्तार*

अयोध्या 15 फरवरी *लूट के मुकदमे मे वांछित मोबाइल लूटेरा शुभम तिवारी लूटी गयी मोबाइल सहित गिरफ्तार*
अपराधी के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के मद्देनजर, श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण, श्री कोमल प्रसाद मिश्रा क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर के निर्देशन, विजय सेन सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना इनायतनगर जनपद अयोध्या के कुशल नेतृत्व में थाना इनायतनगर पुलिस द्वारा दिनाँक 12.2.21 को वादी श्री राम जनक पुत्र स्व0 राम प्रसाद नि0 ग्राम घुरेहटा पूरे शेखपुरा थाना इनायत नगर जनपद अयोध्या द्वारा दी गयी तहरीरी सूचना दो पहिया वाहन सवार मेरे भाई राम सुरेश का मोबाइल VIVO कम्पनी का मोबाइल छीनकर भाग जाने के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 61/2021 धारा 392 IPC मे आज दिनाँक 14.2.2021 को मुखबिर की सूचना पर ग्राम डोभियारा प्राइमरी पाठशाला के सामने से मोबाइल छीनकर भागने वाला अभियुक्त शुभम तिवारी पुत्र रामप्रकाश तिवारी निवासी भवनी का पुरवा असकरनपुर थाना बीकापुर अयोध्या को गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त के कब्जे से लूटी गयी मोबाइल VIVO कम्पनी का बरामद हुआ है मुकदमा उपरोक्त मे धारा 411 IPC की बढ़ोत्तरी कर गिरफ्तार अभियुक्त शुभम तिवारी उपरोक्त को न्यायिक अभिरक्षा रिमाण्ड हेतु मा0 न्यायालय के समक्ष पेश करने हेतु रवाना किया गया है ।