अयोध्या 15 फरवरी *प्रेस नोट दिनांक 14.02.2021 *आभूषण और कपड़ो से भरा बैग को खोजकर दम्पत्ति को किया वापस, दम्पत्ति ने प्रशन्नत्त प्रकट करते हुए पुलिसकर्मियों को दिया सहृदय धन्यवाद। चौकी रामपुर थाना तारून जनपद अयोध्या*

अयोध्या 15 फरवरी *प्रेस नोट दिनांक 14.02.2021
*आभूषण और कपड़ो से भरा बैग को खोजकर दम्पत्ति को किया वापस, दम्पत्ति ने प्रशन्नत्त प्रकट करते हुए पुलिसकर्मियों को दिया सहृदय धन्यवाद। चौकी रामपुर थाना तारून जनपद अयोध्या*
मोटर साईकल से जा रहे दम्पत्ति का आभूषण और कपड़ो से भरा बैग कहीं गिर गया जिसे मेहनत करके रामपुरभगन पुलिस चौकी के पुलिसकर्मियों ने ढूढ कर किया वापस…. अपना सामान वापस पाकर खिल उठे चेहरे!
मायका (भिटी) से ससुराल (नंदरौली बिकापुर जा रही महिला का लापता हुए बैग को जनपद-अयोध्या के थाना-तारुन के चौकी प्रभारी रामपुरभगन रणजीत यादव मय हमराह सिपाही प्रभाकर व मोहित सिंह ने तत्परता दिखाते हुए बैग खोजकर किया वापस। महिला ने बताया कि बैग में किमती चैन ,पायल, साडी आदि समान था। महिला ने थाना तारुन की पुलिस को धन्यवाद कहा।👇