रायबरेली 14 फरवरी* पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों को 2 मिनट का मौन रख रखकर दी भावभीनी श्रद्धांजलि

रायबरेली 14 फरवरी* पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों को 2 मिनट का मौन रख रखकर दी भावभीनी श्रद्धांजलि
महराजगंज/रायबरेली: एमसीसी क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित 2021 क्रिकेट कप के मुकाबले में आज मऊ के पूरे अहलाद स्थित खेल के मैदान में दूसरा लीग मैच खान क्रिकेट क्लब कमई विराज और सिंह एकादश पूरे हनुमंत के बीच खेला गया, तो वहीं दूसरा लीग मैच स्टार क्रिकेट क्लब अशर्फाबाद व बड़ा तिवारी पुर क्रिकेट क्लब के मध्य खेला गया। मैच शुरू होने से पूर्व मऊ क्रिकेट क्लब के पदाधिकारियों ने मैदान पर खेलने आई सभी टीमों के खिलाड़ियों के साथ उपस्थित होकर पुलवामा हमले में शहीद होने वाले सैनिकों को 2 मिनट का मौन रख रखकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
आपको बता दें कि, आज के पहले लीग मैच में कमई विराज की टीम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी पूरे हनुमंत क्रिकेट क्लब की टीम को 56 के स्कोर पर रोक दिया। जबकि जवाब में मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरी कमई विराज की टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 57 रन का लक्ष्य मात्र 7 ओवर में ही पा लिया। आज के मैच का मैन ऑफ द मैच सोनू सिंह को दिया गया, जिन्होंने वोवर हैट्रिक की, एवं कुल 4 विकेट प्राप्त किए।
वहीं दूसरा लीग मैच स्टार क्रिकेट क्लब अशर्फाबाद व बड़ा तिवारीपुर के मध्य मुकाबला हुआ। टॉस जीतकर अशर्फाबाद की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। मैदान पर बल्लेबाजी करते हुए अशर्फाबाद ने निर्धारित 15 ओवरों में 120 रन बनाए। जिसके जवाब में बड़ा तिवारीपुर की टीम ने 10 विकेट के नुकसान पर 116 रन बनाए। आज के इस मैच का मैन ऑफ द मैच अभय सिंह को दिया गया, इन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 33 रन और 3 विकेट लिए थे। यह मैच अशर्फाबाद की टीम ने जीता। इस पूरे मैच में राकेश मिश्रा (गुरुजी) कमेंट्री बॉक्स से कमेंट्री कर रहे थे।
इस मौके पर आयोजक सतीश सिंह, कौशलेंद्र सिंह उर्फ बंटी सिंहपुर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि, संदीप सिंह, सुशील सिंह, राहुल सिंह, इरफान रायनी (बाबू), सोनू पांडेय, देशराज प्रधान, भोलू सिंह, राजकुमार गुप्ता, रोहित गुप्ता आदि उपस्थित रहे।