औरैया 14 फरवरी *गली में लघुशंका कर महिलाओं को कर रहे शर्मिंदा*

औरैया 14 फरवरी *गली में लघुशंका कर महिलाओं को कर रहे शर्मिंदा*
*फोटो परिचय। जानकारी देते मोहालवासी*
*औरैया।* नगर क्षेत्र के अंतर्गत नगर पालिका इंटर कॉलेज के बगल की निकली सड़क पर गंदगी का अंबार बना रहता है। वहां से निकलने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। बीच सड़क पर खड़े होकर पेशाब करना निकलती हुई महिलाओं को शर्मिंदगी का शिकार होना पड़ता है। इस मुहिम को बढ़ाने वाले पूजा ऑटो पार्ट्स के प्रोपराइटर धीरेंद्र पांडे व उनके सहयोगियों ने छेड़ी है नगर पालिका इंटर कॉलेज के बगल से निकलने वाली गली से अधिकांश दयालपुर , भीखमपुर , आर्य नगर , जनकपुर , जैतापुर से निकलने वाली महिलाएं व स्कूल जाने वाली लड़कियों को शर्मिंदगी का शिकार होना पड़ता है। वहां पर खड़े होकर पेशाब करना आए दिन का माहौल बना रहता है। कई बदतमीज किस्म के लड़के वहां पर जान बूझकर निकलने वाली लड़कियों के सामने पेशाब करने लगते हैं। इस मुहिम से मोहल्ले वासी भूर- भूर प्रशंसा कर रहे हैं। नगर पालिका ने भी पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया। श्री पांडे ने बताया इस गली को नगर की विशेष गली जब तक नहीं बना दूंगा तब तक वह इस कार्य को जारी रखेगे। गली को सेल्फी बनाकर ही अपना दृढ़ संकल्प पूरा करूंगा। इस मुहिम के सहयोगीगण प्रमुख रूप से विजय गहोई , युगल पांडे , भगवान दास , देवेंद्र पांडे , वीरेंद्र , अनिल कुशवाहा , अशोक कुशवाहा व सरदार अमर जीत सिंह प्रमुख रूप से हैं। मोहल्ला वासी पूर्णरूपेण इस कार्य में सहयोग कर रहे हैं।