पंजाब 13 फरवरी*हांडा परिवार के निवास स्थान पर पहुंचे संदीप जाखड़

पंजाब 13 फरवरी*हांडा परिवार के निवास स्थान पर पहुंचे संदीप जाखड़
बाबा रामदेव मंदिर के पुजारी पूजा मंहत लक्ष्मण दास भी पहुंचे
अबोहर, 12 फरवरी (शर्मा): अबोहर विकास प्रभारी गत रात्रि नई आबादी गली नं. 8 में हांडा परिवार के निवास पर पहुंचे। जहां हांडा परिवार ने चौ. संदीप जाखड़ का भव्य स्वागत किया। इस मौके पर गौरव हांडा, काली हांडा, रिंकू हांडा, शंटी हांडा, रोहित हांडा, बाऊराम हांडा, नन्नू हांडा, रफीक हांडा, अंश हांडा, सोनू हांडा, कोमल हांडा, सपना हांडा, शितू हांडा, भूमि हांडा, राजू हांडा, पूजा हांडा, मंगत हांडा, कालू हांडा, निरंजनदास हांडा, काका हांडा, अजाद हांडा, वंश हांडा, ओम हांडा, बलराज सिंह, अश्वनी डावरा, महकप्रीत मौजूद थे। हांडा परिवार ने चौ. संदीप जाखड़ को विश्वास दिलाया कि वह कांग्रेस प्रत्याशी को भारी मतों से जिताकर नगर निगम में कांग्रेस का बोर्ड बनायेंगे। उन्होंने कहा कि हमारा स्पोर्ट कांग्रेस व कांग्रेस प्रत्याशियों को है। लक्की कामरेड को भारी मतों से जितायेंगे। इस दौरान बाबा रामदेव मंदिर के पुजारी पूजा महंत लक्ष्मण दास भी पहुंचे और लक्की कामरेड को जीत का आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि इस बार कांग्रेस नगर निगम का बोर्ड बनने जा रहा है। इस दौरान संदीप जाखड़ ने पुजारी पूजा मंहत लक्ष्मण दास की प्रशंसा करते कहा कि कोरोना काल में उन्होंने लोगों की काफी सेवा की है।
फोटो:6, हांडा परिवार के निवास पर पहुंचे संदीप जाखड़ व पुजारी पूजा महंत लक्ष्मण दास