World
पंजाब 13 फरवरी*फुटेला परिवार के निवास पर पहुंचे संदीप जाखड़

पंजाब 13 फरवरी*फुटेला परिवार के निवास पर पहुंचे संदीप जाखड़
अबोहर, 12 फरवरी (शर्मा): नई आबादी गली नं. 6 बड़ी पौड़ी में सुरेश फुटेला व दिनेश फुटेला के निवास पर कांग्रेस हल्का प्रभारी संदीप जाखड़, मार्किट कमेटी के पूर्व चेयरमैन सुरेंद्र बिश्रोई सहित पहुंचे। फुटेला परिवार ने संदीप जाखड़ का भव्य स्वागत किया और विश्वास दिलाया कि कांग्रेस के उम्मीदवारों को भारी मतों से जितायेंगे। फुटेला परिवार ने कहा कि आपके द्वारा चलाये सफाई अभियान से सभी खुश हैं ओर उम्मीद है कि यह अभियान लगातार चलता रहेगा।
फोटो: 8, फुटेला निवासी पहुंचे संदीप जाखड़