रायबरेली 11 फरवरी*मऊ गांव में एमसीसी क्रिकेट क्लब द्वारा किया जा रहा भव्य टूर्नामेंट का आयोजन

रायबरेली 11 फरवरी*मऊ गांव में एमसीसी क्रिकेट क्लब द्वारा किया जा रहा भव्य टूर्नामेंट का आयोजन
महराजगंज/रायबरेली: क्षेत्र के पूरे अहलादी मजरे मऊ गांव के पानी की टंकी स्थित खेल के मैदान में 12 फरवरी 2021 दिन शुक्रवार से एमसीसी क्रिकेट क्लब द्वारा भव्य टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। उक्त जानकारी एमसीसी क्रिकेट क्लब टूर्नामेंट के मुख्य आयोजक सतीश सिंह ने हमारे संवाददाता से टेलिफोनिक वार्ता के दौरान बताई है।
आपको बता दें कि, इन्हौना रोड बरीबरा संपर्क मार्ग पर पूरे अहलादी पानी की टंकी के बगल में स्थित खेल के मैदान में एमसीसी क्रिकेट क्लब द्वारा भव्य क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 12 फरवरी 2021 दिन शुक्रवार से किया जा रहा है। टूर्नामेंट के मुख्य आयोजक सतीश सिंह ने इस संवाददाता से टेलिफोनिक वार्ता के दौरान बताया कि, टूर्नामेंट विजेता टीम को ₹21000 का नगद पुरस्कार और उपविजेता को ₹11000 का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अलावा मैन ऑफ द सीरीज व अन्य आकर्षक उपहार भी दिए जाएंगे।
उन्होंने यह भी बताया कि, टूर्नामेंट में प्रतिभाग करने वाली टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को स्पोर्ट किट पहनकर ही खेलने की अनुमति दी जाएगी, अन्यथा की स्थिति में टूर्नामेंट में खेलने की अनुमति नहीं होगी। श्री सिंह ने बताया कि, फाइनल मैच 15-15 ओवर का खेला जाएगा। टूर्नामेंट में लीच एवं क्वार्टर मैच 12-12 ओवरों के खेले जाएंगे। वहीं टूर्नामेंट में प्रतिभाग करने की फीस मात्र 21 सौ रुपए रखी गई है।
इस मौके पर योगेश मिश्रा, शुभम सिंह, राजकुमार गुप्ता उर्फ रंजन, दीपक सिंह, भोलू सिंह, भल्लू जायसवाल, राकेश मिश्रा आदि मौजूद रहे।