औरैया 11 फरवरी *सड़क सड़क सुरक्षा के तहत निकाली गई जागरूकता रैली*

औरैया 11 फरवरी *सड़क सड़क सुरक्षा के तहत निकाली गई जागरूकता रैली*
*फोटो परिचय। रैली में मौजूद अधिकारीगण व अन्य*
*औरैया।* गुरुवार 11 फरवरी 2021 को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2021 के अंतर्गत अपर्णा गौतम पुलिस अधीक्षक औरैया के निर्देशन में जिला अस्पताल औरैया में यातायात जागरूकता कार्यक्रम कराया गया , तथा तिलक महाविद्यालय व स्काउट के कैडरों के द्वारा जनमानस को जागरूक करते हुए एक रैली का आयोजन किया गया जो कि जिला अस्पताल औरैया से सुभाष चौराह होते हुए शहीद पार्क पर तक निकाली गई, तथा एडीएम औरैया के द्वारा सभी स्काउट कैडर्स व छात्र-छात्राओं व अन्य लोगों को यातायात के नियम मानने तथा उनका पालन कराने हेतु शपथ दिलाई गई। इस कार्यक्रम में एडीएम औरैया रेखा चौहान पीटीओ रिहाना बानो आर आई परिवहन विभाग बलवंत सिंह यातायात प्रभारी श्रवण कुमार तिवारी हेड कांस्टेबल राजेश व सुरेश कॉन्स्टेबल धीरज उत्तम इत्यादि लोग मौजूद रहे।