औरैया 10 फरवरी *नकाबपोश बदमाशों ने महिला की लूटी चेंन*

औरैया 10 फरवरी *नकाबपोश बदमाशों ने महिला की लूटी चेंन*
*फोटो परिचय। गले में खरौच का निशान दिखाती महिला*
*औरैया।* ओमनगर मोहल्ला निवासी एक महिला बुधवार की दोपहर अपने घर से अपने भाई के घर जा रही थी। उसी समय बाइक सवार लुटेरों ने उसके गले में पड़ी सोने की बजनी चेंन खींच ली , और बाइक से जमालशाह की योग भाग गये। घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची तथा महिला से पूछताछ कर जानकारी ली।
शहर के मोहल्ला ओम नगर निवासी गीता दीक्षित पत्नी रमन दीक्षित बुधवार दोपहर लगभग डेढ़ बजे अपने घर से निकलकर थोड़ी दूर स्थित भाई नीरज उपाध्याय के घर जा रहीं थीं। इसी बीच सामने से तेज गति से आये बाइक सवार नकाबपोश युवकों ने गीता दीक्षित के गले में पड़ी चेन झपट्टा मारकर तोड़ ली। जब तक गीता देवी कुछ समझ पातीं तब तक बाइक सवार तेज गति से जमालशाह की तरफ से होकर हाईवे की तरफ भाग गये। शोरगुल सुनकर मोहल्ले के लोग जमा हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीडि़ता से मामले की जानकारी ली। साथ ही सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी हुई है। घटना के संबंध में गीता दीक्षित के पति रमन दीक्षित ने बताया कि बाइक सवारों द्वारा पत्नी के गले से तोड़कर ले जाई गई सोने की चेन की कीमत एक लाख रुपये से अधिक है। घटना के संबंध में सीओ सिटी सुरेंद्र नाथ यादव ने बताया कि चेन लेकर भाग रहे बाइक सवारों की तलाश में पुलिस टीमें जुटी हुईं हैं। जल्द ही आरोपित पुलिस की गिरफ्त में होंगे।