पंजाब 08 फरवरी*वार्ड नं. 24 के प्रत्याशी लक्की कामरेड के लिए राजिंद्र जुलाहा ने मांगे वोट

पंजाब 08 फरवरी*वार्ड नं. 24 के प्रत्याशी लक्की कामरेड के लिए राजिंद्र जुलाहा ने मांगे वोट
अबोहर, 8 फरवरी (शर्मा): अबोहर हल्का प्रभारी संदीप जाखड़ ने वार्ड नं. 24 में कार्यक्रम के दौरान राजिंद्र जुलाहा को वार्ड नं. 23, 24, 25 के प्रत्याशियों के लिए डोर-टू-डोर वोट मांगने के लिए कहा था। राजिंद्र जुलाहा ने आज लक्की कामरेड वार्ड नं. 24 के कांग्रेस प्रत्याशी के लिए डोर-टू-डोर वोट मांगे। राजिंद्र जुलाहा ने कहा कि इस बार नगर निगम में कांग्रेस का बोर्ड बनने जा रहा है। सभी शहरवासियों से अपील है कि वह अपने वोट का सही इस्तेमाल करें और कांग्रेस प्रत्याशी को वोट डालें। उन्होंने कहा कि संदीप जाखड़ ही ऐसे व्यक्ति हैं जो अबोहर शहर पर लगे गंदगी के कलंक को मिटा सकते हैं। उनके साथ उनकी टीम हर शनिवार को सफाई अभियान में लगती है। उन्होंने शहर को रहने लायक बनाना है। इसलिए संदीप जाखड़ का हाथ मजबूत कीजिए।
फोटो: 3, संदीप जाखड़ से बातचीत करते राजिंद्र जुलाहा