कौशाम्बी 07 फरवरी*यूपीआजतक न्यूज़ से कौशाम्बी कु खास खबरे

*कौशाम्बी* चायल तहसील क्षेत्र के भैरो भीटी के पास एक भट्टे में काम कर रहे मजदूरों ने वही के एक झोलाछाप डॉक्टर से दवा लिया दवा देते वक्त डाक्टर सायद यह भी नहीं देखते हैं कि दवा खराब हो चुकी हैं या फिर डॉक्टर जान बूझ कर बैक डेट की एक्सपायरी दवा दे रहे हैं डॉक्टरों के इस कारनामे मरीज को ठीक करने के बजाय और बीमार कर रहे हैं जो कि मजदूर ने अपने कान व सर दर्द के लिए दवा लेने के लिए गए थे लेकिन कान व सर दर्द नही खत्म हुआ है और एक बीमारी तैयार हो गई हैं पीड़ित महिला ने चरवा थाने जा कर झोलाछाप डाक्टर के खिलाफ तहरीर दिया है मजदूर ने भैरो भीटी पर एक झोलाछाप डॉक्टर के पास जा कर वह दवा ले लिया है डॉक्टर ने बैक डेट की एक्सपायरी दवा दे दिया है दवा खाने के बाद मजदूरो को और ज्यादा दिक्कत हो जाती हैं तो मजदूर ने प्रयागराज में दवा लेने गए तो वह के डॉक्टर ने सवाल किया कि आप कहाँ से दवा लिया है मजदूर ने बताए कि हम भैरो भीटी के निवासी हैं वही मजदूरी करते हैं वही से दवा लिए हैं मजदूर ने डॉक्टर के खिलाफ चरवा पुलिस को तहरीर दिया है डॉक्टर के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर रहे हैं अगर एक नजर झोलाछाप डाक्टरो व क्लीनिक की तरफ ध्यान नही दिए तो गरीबो के जेब में डॉक्टर डाका डालने से बाज नहीं आ रहे हैं इसी तरह से मरीजो को डॉक्टर मौत के गले लगा देते हैं लेकिन इनके तरफ कोई सीएमओ की नजर कब पड़ेगी
*मंजीत सिंह पत्रकार बेरूवा जनसंदेश टाइम्स जनपद कौशाम्बी* 9919160604
[07/02, 5:16 PM] +91 99193 32570: *👉🏻✍🏻 गेंद की लालच ने लेली किशोर की जान।*
सराय अकिल थाना अंतर्गत ग्राम रसूलपुर टप्पा बिन्नाई मोड़ के पास क्रिकेट टूर्नामेंट चल रहा है।दो दिन पूर्व फील्ड के किनारे स्थित किसी के छत पर गेंद चला गया था।सुजीत पुत्र शिवबाबू सरोज उम्र लगभग 14 वर्ष को गेंद की जानकारी हुई।आज दोपहर बिना किसी के जानकारी के सुजीत मकान के छत पर गेंद के चक्कर मे चढ़ा।मकान के ऊपर से हाई टेंशन तार गुजरी थी।गेंद के चक्कर मे में किशोर तार के चपेट में आगया और झुलस गया।पास ही कुछ लोग बकरी चरा रहे थे।जैसे उनको जानकारी हुई तो परिजनों को सूचना दिया।किशोर की मौत इलाज के दौरान लेजाते वक्त मौत होगई।
घटना की जानकारी होते ही सराय अकिल थाना अध्य्क्ष विजय विक्रम सिंह मय फोर्स घटना स्थल पहुँच कर मौका मुआयना किया और कानूनी कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
*राजू सिंह*
*प्रचण्ड जनता वेब न्यूज़*
*कौशाम्बी*
[07/02, 7:53 PM] +91 99194 75893: *चमोली तबाही से उत्तर प्रदेश में भी खतरा! इन 27 जिलों में अलर्ट, इमरजेंसी के लिए नंबर जारी*
*लखनऊ:* उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर फटने से हुई तबाही के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के बिजनौर, मुजफ्फरनगर, अमरोहा, संभल, मेरठ, बुलंदशहर, हापुड़, अलीगढ़, कासगंज, बदायूं, फर्रुखाबाद, शाहजहांपुर, कन्नौज, हरदोई, उन्नाव, कानपुर नगर, रायबरेली, फतेहपुर, प्रतापगढ़, कौशांबी, प्रयागराज, भदोही, मिर्जापुर, वाराणसी, गाजीपुर, बलिया और चंदौली जिले में अलर्ट जारी कर दिया गया है।
*सीएम योगी का बयान*
उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटने से उत्पन्न हुई परिस्थितियों के मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को उत्तर प्रदेश के संबंधित विभागों और अधिकारियों को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए। सरकारी प्रवक्ता के अनुसार, सीएम योगी ने कहा कि हर पहलू पर पूरी मुस्तैदी और नज़र रखी जाए। उन्होंने राज्य आपदा मोचन बल को भी मुस्तैद किए जाने के निर्देश दिए हैं।
*उत्तराखंड की मदद करेंगे: CM योगी*
मुख्यमंत्री ने गंगा नदी के किनारे पड़ने वाले सभी जिलों के जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को भी पूरी तरह सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही कहा कि ग्लेशियर टूटने से उत्पन्न स्थिति के मद्देनजर उत्तराखंड को हर प्रकार की सहायता उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने ट्वीट में लिखा, “देवभूमि उत्तराखंड में उत्पन्न हुई इस प्राकृतिक आपदा से निपटने हेतु उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।”
*सीएम योगी का ट्वीट*
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, “उत्तराखंड में बांध टूटने से उत्पन्न हुई परिस्थितियों के दृष्टिगत प्रदेश के सभी संबंधित विभागों व अधिकारियों को हाई अलर्ट पर रहने तथा SDRF को राहत कार्यों हेतु तत्पर रहने को कहा है। गंगा नदी के किनारे स्थित सभी जिलों के DM/SSP/SP को भी पूर्णतः सतर्क रहने हेतु निर्देशित किया है।”
[07/02, 8:19 PM] +91 99191 96696: *बाइक सवार युवक की बोर्ड में टकराने से हुई मौत एक घायल*
*कौशाम्बी* चरवा थाना क्षेत्र के अरई सुमेरपुर मोड़ के पास लगे बोर्ड में टकरा जाने से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई जबकि बाइक सवार दूसरा व्यक्ति गंभीर घायल है मृतक की लाश को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है
घटनाक्रम के मुताबिक कोखराज थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर अस्वा गांव के राधेश्याम पुत्र पितई उम्र 35 वर्ष व रामराज पुत्र बैजू उम्र 40 वर्ष दोनों एक बाइक से किसी काम के लिए चरवा की तरफ़ जा रहे थे जैसे ही बाइक सवार दोनों युवक चरवा थाना क्षेत्र के अरई सुमेरपुर मोड़ के पास पहुंचे कि सड़क किनारे लगे बोर्ड से वह टकरा गए बोर्ड में टकराने से राधेश्याम की मौके पर मौत हो गई और इस हादसे में रामराज काफी गंभीर रूप से घायल हो गया बाइक सवारों के हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की सूचना पुलिस को दी हादसे में घायल व्यक्ति को स्थानीय लोगों ने स्थानीय हॉस्पिटल में भर्ती कराया परिजनों के आ जाने पर उसे एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया मृतक की लाश को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
*गणेश साहू पत्रकार जनसंदेश टाइम्स चरवा जनपद कौशाम्बी 9919196696*
[07/02, 8:49 PM] Ram Prasad Gupta Kaushambi: *घनश्याम चौकीदार विधवा केला देवी के साथ कर रहा छेड़खानी*
*कौशांबी* कोखराज थाना तहसील चायल ब्लॉक मूरतगंज बसंतपुर गांव एक मामला खुलकर सामनेआया है घनश्याम चौकीदार का रिश्तेदार मूरतगंज चौकी होमगार्ड भी है और होमगार्ड के बदौलत कर रहा है गुंडई आपको बता दें कि 3 साल पहले केला देवी के पति का स्वर्गवास हो गया है आपको बता दें कि बसावन पुर चौकीदार घनश्याम कोखराज थाना मैं चौकीदारी करता है और गांव में केला देवी को आए दिन सुबह शाम छेड़खानी करता है विरोध करने पर उसको बद्दी बद्दी गाली भी देता है और कहता है मैं थाना कोखराज का चौकीदार हूं तुझको जहां जाना है जा मुझे किसी का डर या भय नहीं है यह शिकायत जब एक पत्रकार को मिली तो उन्होंने चौकी इंचार्ज से बात किया फोन पर चार बार शिकायत हुई फिर भी कोई नतीजा नहीं निकला इसके बाद आप आर एस पी को फोन करके अवगत कराया गया घनश्याम चौकीदार के खिलाफ अगर कोई कार्रवाई नहीं होती है तो इसका जिम्मेदार कौन
*कौशांबी* तहसील चायल मूरतगंज बशावन पुर गांव मै एक मामला खुलकर आया प्रकाश मै चौकीदार घनश्याम का केला देवी पत्नी स्वर्गीय राम आसरे की 3 साल पहले मौत हो चुकी है और उसी का फायदा उठाकर केला देवी को आए दिन सुबह शाम छेड़खानी करता है विरोध करने पर बद्दी बद्दी गाली देता है और कहता है की तुम हमसे नाजायज संबंध बनाओ नहीं तो तुझको जान से मार दूंगा मैं चौकीदार हूं थाना कोखराज मै जिसकी शिकायत चौकी इंचार्ज कामता प्रसाद से किया है जिसकी शिकायत ऐसपी अभिनंदन सिंह को फोन करके अवगत कराया गया है और एडिशनल एसपी समर बहादुर को भी फोन कर शिकायत की गई है चौकी इंचार्ज कामता प्रसाद अभी तक कोई कार्रवाई नहीं किए हैं जिसे पीड़ित पक्ष इंसाफ के लिए चौकी मूरतगंज मै दौड़ लगा रही है केला देवी का कहना है कि अगर मुझे इंसाफ ना मिला तो मैं कौशांबी जाकर एसपी अभिनंदन सिंह से मिलकर आपबीती बताऊंगी और चौकी इंचार्ज के बारे में बताऊंगी कि उन्हों ने एक शातिर अपराधी घनश्याम चौकीदार को बचा रहे हैं इसकी भी शिकायत करूंगी मुझे आए दिन अकेली देखकर छेड़खानी करता है अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है जिसे केला देवी डरी है की घनश्याम चौकीदार मेरी हत्या कर सकता है
*राम प्रसाद गुप्ता प्रथा इंडिया न्यूज़ जिला संवाददाता जनपद कौशांबी 8429335501*
[07/02, 8:49 PM] Ram Prasad Gupta Kaushambi: *सब्जी विक्रेता से नशेड़ियों ने मारपीट कर छीने दस हजार रुपये*
*कौशांबी* चायल पिपरी थाना के सिंहपुर गांव के पास शुक्रवार की शाम बाजार से घर जा रहे सब्जी विक्रेता को नशेड़ियों ने पीटकर अधमरा कर दिया और मारपीट के बाद उसके जेब में रखे पैसे भी छीन लिए। ग्रामीणों के बीचबचाव से किसी तरह युवक की जान बची।
*कौशांबी* चरवा थाना के नीबीं मजरा जलालपुर शाना गांव निवासी शिवसागर पुत्र लल्लू बाजार में सब्जी बेचता है। उसने बताया कि शुक्रवार की शाम वह चायल बाजार में सब्जी बेचकर साइकिल से घर लौट रहा था। इसी दौरान सिंहपुर गांव के समीप दो नशेड़ियों ने उसे रोक लिया।रोकने का कारण पूछने पर दोनों ने गाली गलौच शुरू कर दी।आरोप है कि विरोध करने पर दोनों ने मिलकर सब्जी विक्रेता को पीटना शुरू कर दिया और उसकी जेब में रखा दस हजार रुपया भी छीन लिया। शोर सुनकर लोगों को आता देख वह भाग निकले
*राम प्रसाद गुप्ता प्रथा इंडिया न्यूज़ जिला संवाददाता जनपद कौशांबी 8429335501*