जोधपुर 06 फरवरी*जोधपुर की प्रियल वैष्णव को मिली 50 लाख की मेडिकल शिक्षा छात्रवृति ……

जोधपुर 06 फरवरी*जोधपुर की प्रियल वैष्णव को मिली 50 लाख की मेडिकल शिक्षा छात्रवृति ……
जोधपुर (राजस्थान ) की प्रियल वैष्णव के पिता पवन कुमार सीनियर लैब टेक्नीशियन है, और माता प्रमिला निजी शिक्षिका है, प्रियल का छोटा भाई प्रसूल वैष्णव भी होनहार है, जिसका इसी वर्ष 2020-21 में आईआईटी बॉम्बे बीटेक के लिए चयन हुआ है।
2020-21 NEET की परीक्षा में AIR के आधार पर प्रियल वैष्णव का पुणे के Symbiosis Medical College of Woman की आनंदी गोपाल स्कॉलरशिप (Dr Anandi Gopal Scholarship) में चयन हुआ है। 1 फरवरी 2021 को पुणे की Symbiosis Medical College of Woman में भव्य समारोह में यह 50 लाख की छात्रवृत्ति प्रदान की गई।
कॉलेज के सस्थापक डॉ मजूमदार ने बताया की डॉक्टर आनंदी गोपाल भारत की पहली महिला डॉक्टर थी जिन्होंने विदेश में जाकर मास्टरस की डिग्री ली और नारी शिक्षा के प्रति जीवन भर समर्पित रही।
इसी से प्रेरित होकर डॉ मजूमदार (फाउंडर एंड वाइस चांसलर) ने पुणे में इस वर्ष मेडिकल कॉलेज की शुरुआत की तथा देश भर से पांच NEET टॉपर लड़कियों को निशुल्क एमबीबीएस की शिक्षा देने का निश्चय किया। छात्रवृति पाने वाली छात्राओं में प्रियल वैष्णव सबसे अव्वल है।