औरैया 06 फरवरी*कोल्ड स्टोर बिरिया में आलू भंडारण प्रारंभ*

औरैया 06 फरवरी*कोल्ड स्टोर बिरिया में आलू भंडारण प्रारंभ*
*फोटो परिचय। हवन पूजन करते प्रतिष्ठान की मालिक एवं आचार्य व अन्य*
*औरैया।* दिबियापुर रोड स्थित दर्शन आइस एंड कोल्ड स्टोर बिरिया में हवन पूजन के साथ सीजन 2021 के लिए आलू भंडारण प्रारंभ हो गया है। हवन पूजन का कार्यक्रम पंडित मुन्नू द्विवेदी द्वारा संपन्न कराया गया। सैकड़ो किसानों को संबोधित करते हुए कोल्ड स्टोर के मालिक रविंद्र बाबू द्विवेदी व आशीष द्विवेदी ने कहा कि आलू भंडारण के लिए किसानों को बारदाना की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। उन्होंने बताया कि शुगर फ्री आलू रखने के लिए अलग से व्यवस्था है।
श्री द्विवेदी ने बताया कि आलू की बिक्री के लिए व्यापारियों की उचित व्यवस्था के साथ-साथ आलू सुखाने के लिए पर्याप्त बरामदे की भी व्यवस्था है तथा जिले के अत्याधुनिक मशीनों से सुसज्जित एक मात्र कोल्ड स्टोर होने के अलावा कुशल इंजीनियर की टीम भी मौजूद रहेगी। बताया कि निर्बाध विद्युत आपूर्ति, किसान भाइयों के लिए बरदाना एवं लोन की उचित व्यवस्था भी कोल्ड स्टोर में की गई है। माल बाहर भेजने के लिए वाहनों की व्यवस्था व्यापारियों के लिए उपलब्ध कराई जाएगी। कोल्ड स्टोरेज शुभारंभ के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में लाल जी शुक्ला अध्यक्ष प्रतिनिधि नगर पालिका परिषद औरैया द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया इस मौके पर गिरिजेश अवस्थी, रामाकांत अवस्थी, छून्नू पाठक, रानू अवस्थी मैनेजर शुक्ला जी सहित सुरेंद्र सिंह तोमर, कमल किशोर पांडे, मनोज तिवारी , पिंटू तिवारी , रामचंद्र यादव, राकेश यादव , शिवकुमार , संदीप , लाखन सिंह राजपूत, अमित तिवारी, धीरेंद्र यादव, धर्म सिंह पाल , गुलाब सिंह , मुलायम सिंह , बंटू राजपूत , रामवीर द्विवेदी , रामाधार शुक्ला, पुत्तन तिवारी , संतोष मिश्रा , मोहित पाल , इंद्र बहादुर कुशवाहा , चंद्र प्रकाश दुबे व अन्य किसान भी मौजूद रहे।