हमीरपुर 14 अगस्त23*जहरीले सर्प द्वारा काट लेने के कारण महिला की हालत हुई नाजुक।
कुरारा, थाना क्षेत्र के देवीगंज गांव निवासी महिला को खेत में भैंस चराने के दौरान सर्प के काट लेंने से हालात गंभीर हो गई। जानकारी मिलने पर परिजन उसे इलाज के लिए सी एस सी कुरारा लेकर आए। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रिफर किया गया है।
क्षेत्र के देवीगंज निवासी मुलिया 65वर्ष पत्नी अर्जुन अपनी भैंस लेकर खेत की तरफ चराने गई थी। सुबह 9 बजे जब वह
खेत में थी तो उसको जहरीले सांप ने काट लिया। परिजनों को जानकारी मिलने पर परिजन उसको कुरारा सी एस सी लेकर आए । हालत गंभीर होने पर कुरारा से जिला अस्पताल रिफर किया गया है।
यूपीआजतक ब्यूरो चीफ हमीरपुर जितेंद्र कुमार

More Stories
पूर्णिया बिहार20जनवरी26* पूर्णिया पुलिस की बहुत बड़ी कामयाबी 250 ग्राम स्मैक के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार
पूर्णिया बिहार 20 जनवरी 26 *नवजात शिशुओं की सुरक्षा के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित*
,*मथुरा 20 जनवरी 26 छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया*