लखनऊ26सितम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश और राज्यों से दोपहर2बजे की खास खबरें
[26/09, 5:32 am] Shobhit Shukla Barabanki: 🛑☔💦💨 😱 PM मोदी के दौरे से ठीक पहले महाराष्ट्र पानी-पानी! ठाणे में 3 की मौत, आज भी मौसम खलल पैदा कर सकता है 🟡 PM मोदी के महाराष्ट्र दौरे से ठीक पहले रात भर राज्य पर बारिश मानो आफत बनकर टूट पड़ी. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में जहां भारी बारिश की वजह से लोग सड़कों पर फंसे नजर आए और बाद में जाम की समस्या से दो-चार हुए, वहीं पुणे शहर में बारिश ने लोगों को छकाया. इस बीच, सड़क से लेकर रेल मार्ग और फ्लाइट्स पर असर पड़ा. खराब मौसम के चलते मुंबई हवाई अड्डे पर दो उड़ानों का रूट डायवर्ट किया गया और सात उड़ानों को उतरने से पहले हवा में चक्कर लगाने पड़े.
🔸इस बीच, ठाणे में 24 घंटे में आकाशीय बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई. बिजली गिरने की घटनाएं मुरबाद तालुका के शिरगांव और कल्याण के निकट की हैं. जिला आपदा नियंत्रण कक्ष के अधिकारी के अनुसार, शिरगांव में घर पर आकाशीय बिजली गिरने से परशु पवार (42) की मौत हो गई, जबकि कल्याण तालुका के कांबा में खदान में काम कर रहे पुरुष और एक महिला की बिजली गिरने से मौत हुई.
[26/09, 5:32 am] Shobhit Shukla Barabanki: 🔸 आज PM मोदी राज्य के दौरे पर रहेंगे…..महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर PM मोदी आज राज्य के दौरे पर रहेंगे. वह इस दौरान वहां लगभग 20,900 करोड़ रुपए के विभिन्न प्रोजेक्ट्स को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. PM इसके साथ ही परम रूद्र सुपरकंप्यूटर्स को भी देश को समर्पित करेंगे. वह 10 हजार 400 करोड़ रुपए की लागत की पेट्रोलियम और नेचुरल गैस सेक्टर की पहलों को भी लॉन्च करेंगे. PM के प्रोग्राम में सोलापुर एयरपोर्ट का उद्घाटन करना और बिदकिन इंडस्ट्रियल एरिया का शिलान्यास करना भी शामिल है.
🔸आज महाराष्ट्र में कैसा रहेगा मौसम?….
मौसम विभाग की ओर से महाराष्ट्र के पालघर के लिए सिर्फ रेड अलर्ट जारी किया गया है, जबकि धुले, पुणे ,नासिक, रायगढ़, ठाणे और मुंबई के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है. राज्य के शेष हिस्सों के लिए यलो और ग्रीन अलर्ट है. अगर आज भी प्रदेश में मौसम गड़बड़ रहा तब हो सकता है कि वह PM मोदी के दौरे और कार्यक्रम पर भी प्रभाव डाले.
🔸मुंबई में स्कूल-कॉलेज में रहेगी छुट्टी….
मुंबई और उसके उपनगरों में भारी बारिश के ‘रेड अलर्ट’ के बीच आज स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे. स्कूल शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर ने मुंबई में भारी बारिश के चलते छुट्टी घोषित की है. बृहन्मुंबई महानगर पालिका ( BMC ) के एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी PTI को बताया कि मौसम विभाग ने आज सुबह साढ़े आठ बजे तक अत्यधिक भारी बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त करते हुए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है, जिसके चलते एहतियात के तौर पर अवकाश घोषित किया गया है▪️
[26/09, 5:32 am] Shobhit Shukla Barabanki: 🛑✈️💨 विमान से धुआं निकलने की खबर, चेन्नई एयरपोर्ट पर मची अफरा-तफरी 🟡 चेन्नई हवाई अड्डे से 280 यात्रियों को लेकर दुबई जा रहे विमान के प्रस्थान करने से ठीक पहले उसके पंख वाले हिस्से में अचानक धुआं निकलने लगा और वहां हड़कंप मच गया। रात 9:15 बजे धुआं दिखाई देने पर विमान चालक दल ने अधिकारियों को इसकी सूचना दी और तकनीकी विशेषज्ञों ने विमान का निरीक्षण किया, जिसके करीब 10 मिनट बाद धुआं निकलना बंद हो गया। दमकल वाहन भी मौके पर पहुंच गए। धुआं निकलने के कारण की तत्काल जानकारी नहीं मिली और उड़ान में देरी हो गई। इस घटना से यात्रियों में चिंता पैदा हो गई थी▪️
[26/09, 5:32 am] Shobhit Shukla Barabanki: ⛰️ 🗳️5️⃣6️⃣J-K में दूसरे चरण में 56% से अधिक वोटिंग, मां वैष्णो देवी सीट पर 80 फीसदी मतदान 🟡 केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में दूसरे चरण की वोटिंग में भी 56 फीसदी से अधिक वोट पड़े हैं. दूसरे चरण में 26 विधानसभा सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच वोट डाले गए. इस चरण में भी लोगों का उत्साह दिखा और 56 फीसदी से भी अधिक वोट पड़े. राजधानी श्रीनगर में सबसे कम 29% तो रियासी में 74 फीसदी से अधिक वोट डाले गए. हालांकि पहले चरण की तुलना में इस बार वोटिंग प्रतिशत थोड़ा कम रहा. पहले चरण में जम्मू-कश्मीर में 61 फीसदी से अधिक वोटिंग हुई थी. चुनाव आयोग ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में दूसरे चरण के चुनाव में शाम 5 बजे तक 54 प्रतिशत मतदान हुआ. फिर 7 बजे के करीब जानकारी दी गई कि दूसरे चरण के दौरान मतदान शांतिपूर्ण रहा और 56.05 फीसदी वोट पड़े. पुंछ और राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास 106 सीमावर्ती पोलिंग बूथ पर भी शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के वोटर्स ने हिंसा और बहिष्कार की जगह लोकतांत्रिक प्रक्रिया को अपनाया, यहां इतिहास बन रहा है▪️
[26/09, 5:32 am] Shobhit Shukla Barabanki: 🌔🌙🪐दो दिन बाद पृथ्वी को मिलेगा दूसरा चांद, दो महीने तक पृथ्वी परिवार का सदस्य बनकर रहेगा, फिर हमसे होगा रुखसत 🟡 पृथ्वी के चारों ओर चक्कर लगाते एक चंद्रमा के बारे में तो आप जानते ही हैं, लेकिन अब पृथ्वी को दूसरा चंद्रमा मिलने वाला है। इसे इसकी साइज के कारण मिनी चंद्रमा भी कहा जा रहा है। पृथ्वी का यह नया चांद जल्द मिलेगा, लेकिन यह अधिक समय तक नहीं रहेगा। फिर अपना नया रास्ता तलाश लेगा। धरती को दूसरा मून दो दिन बाद यानी 29 सितंबर को मिल जाएगा। इस नए चंद्रमा को कुछ लोग मिनी मून कह रहे हैं। हालांकि खगोल वैज्ञानिकों ने इसका नाम 2024 PT 5 रखा है। दरअसल यह अब तक पृथ्वी की कक्षा में नहीं था, लेकिन पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण ने इसे अपनी ओर खींचने में तकरीबन सफलता हासिल कर ली है। जैसे लोग सम्मोहन खींचे चले आते हैं, वैसे इस समय यह पृथ्वी की ओर खींचा चला आ रहा है। 29 सितंबर से यह मिनी मून दुनिया की परिक्रमा करनी शुरू करेगा और फिर करीब दो महीने तक पृथ्वी के साथ रहेगा। 25 नवंबर को फिर ये हमें टाटा, बाय-बाय कह देगा। खगोलविदों ने पहली बार सात अगस्त को दक्षिण अफ्रीका स्थित वेधशाला में इसे पृथ्वी की ओर आते देखा था। यह ऐसा छोटा चांद है, जिसे क्षुद्रग्रह और एस्टेरायड भी कहा जा रहा है। इसे अर्जुन क्षुद्रग्रह के रूप में जाना जाता है।
[26/09, 5:33 am] Shobhit Shukla Barabanki: 🧒 👩🌾👁️👨🌾 दिल्ली की CM आतिशी को मिली Z केटेगरी की पुलिस सुरक्षा 🟡 दिल्ली पुलिस ने नवनियुक्त मुख्यमंत्री आतिश को Z केटेगरी की पुलिस सुरक्षा दी है। दिल्ली पुलिस ने फिलहाल अपने स्तर पर आतिशी को Z कैटेगरी की सुरक्षा मुहैया कराई है। अगर केंद्रीय गृह मंत्रालय इस सुरक्षा को अपग्रेड करता है तो मंत्रालय के आदेश के अनुसार पुलिस आतिशी की सुरक्षा को अपग्रेड करेगी। प्रोटोकॉल के अनुसार, दिल्ली के मुख्यमंत्री गृह मंत्रालय के निर्देश पर ‘जेड’ श्रेणी सुरक्षा कवर के हकदार हैं। आतिशी की सुरक्षा में अब दिल्ली पुलिस के 22 जवान तैनात रहेंगे। दिल्ली पुलिस ने उनके काफिले में एक पायलट सहित सुरक्षा कवर मुहैया कराया है। ‘Z’ श्रेणी की सुरक्षा में PSO, एस्कॉर्ट और सशस्त्र गार्ड भी शामिल होते हैं। एक पुलिस सूत्र ने कहा कि खतरे के आकलन के बाद गृह मंत्रालय के निर्देश पर केंद्रीय एजेंसियों द्वारा उनकी सुरक्षा की आगे समीक्षा की जा सकती है▪️
[26/09, 5:33 am] Shobhit Shukla Barabanki: इसका साइज एक बड़े कमरे के बराबर यानी 11 मीटर या 37 फुट के आसपास बताया जा रहा है। ये घोड़े की नाल सरीखा होगा। हालांकि इसके मुकम्मल साइज का पता तभी लगेगा, जब यह पृथ्वी के परिवार में शामिल होकर घूमने लगेगा। इसके बाद यह फिर सूर्य की उस कक्षा में लौट जाएगा, जिसे हेलियोसेंट्रिक ऑर्बिट कहा जाता है। गौर हो कि पृथ्वी का गुरुत्वाकर्षण अक्सर छोटे क्षुद्रग्रहों को उसकी कक्षा में खींच लेता है। इससे वे अस्थायी रूप से छोटे-चंद्रमा बन जाते हैं। शोधकर्ताओं ने इस मिनी-मून को अस्थायी रूप से पकड़ी गई मक्खी कहा है। हम इस मिनी-मून को देख नहीं सकते क्योंकि इसकी चमक मैग्निच्यूड 22 है, जो इसे नंगी आंखों से या यहां तक कि बाजार में उपलब्ध शक्तिशाली टेलीस्कोप से देखना भी असंभव बनाती है। इसे केवल बड़े 30 इंच वाले पेशेवर टेलीस्कोप से ही देखा जा सकेगा।
🔸पृथ्वी को ऐसा ही एक चंद्रमा वर्ष 2013 मिला था। वह करीब 55 से 65 फुट (17 से 20 मीटर) आकार का था। वह क्षुद्रग्रह हवा में ही फट गया थ। इससे जापान के हिरोशिमा पर गिराए गए परमाणु बम की तुलना में 20 से 30 गुना अधिक ऊर्जा निकली। सूरज से भी अधिक चमक पैदा हुई। इसके मलबे ने 7,000 से अधिक इमारतों को नुकसान पहुंचाया और 1,000 से अधिक लोग घायल हुए थे। हालांकि 29 सितंबर से पृथ्वी की परिक्रमा करने आ रहे इस छोटे चंद्रमा से कोई खतरा नहीं है। यह 2.6 मिलियन मील (4.2 मिलियन किलोमीटर) दूर से पृथ्वी की परिक्रमा करेगा ▪️
[26/09, 5:33 am] Shobhit Shukla Barabanki: ⚫🚣🏼🐬 गाजीपुर में मछुआरों को दिखा डॉल्फिन का बच्चा, पास गए तो पता चला कि टूट चुकी है सांस 🔘 उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में गंगा और गोमती नदी का संगम है. यहां खानपुर में नदी तट के पास डॉल्फिन मछली का एक मृत बच्चा मछुआरों को बहता हुआ दिखा. मछुआरे तत्काल उसे नदी से बाहर निकालकर लाए. इसकी सूचना वन विभाग को भी दी गई, लेकिन जब तक अधिकारी पहुंचते, तब तक मछुआरों ने डाल्फिन के बच्चे के शव को गंगा में प्रवाहित कर दिया. इसका एक वीडियो भी सामने आया है. खानपुर थाना के पटना गांव के पास गंगा घाट है, जिसके आस-पास काफी संख्या में डाल्फिन पाई जाती हैं. यहां का शांत वातावरण डॉल्फिन को बहुत पसंद है. इस जगह को डॉल्फिन संरक्षण केंद्र बनाने के लिए कवायद जारी है. इसके लिए वन विभाग की टीम सहित देहरादून के जलीय वन्य संरक्षण समिति भी कई बार दौरा कर चुकी है▪️
[26/09, 5:33 am] Shobhit Shukla Barabanki: ⚫👤🎵🎞️ नहीं रहीं पंडित जसराज की पत्नी मधुरा, फिल्म संगीत में संतूर है जिनकी देन 🟡🔘 मधुरा जसराज नहीं रहीं. 86 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. उन्हें महान फिल्मकार वी शांताराम की बेटी या पद्मविभूषण पंडित जसराज की पत्नी कहना भर गलत होगा. वो खुद में एक विलक्षण प्रतिभा की शख्सियत थीं. फिल्म संगीत में संतूर को लाने का श्रेय काफी हद तक उन्हें जाता है▪️
[26/09, 5:33 am] Shobhit Shukla Barabanki: 🏏📈 🧔🏻♂⬆️⬇️आग लग गई ICC रैंकिंग में , विराट-रोहित को तगड़ा नुकसान, यशस्वी-पंत को हुआ बंपर फायदा 🟡 ICC Rankings में भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा के को भारी नुकसान हुआ है. दोनों ही भारतीय सुपरस्टार ताजा रैंकिंग के अंदर टेस्ट में 5-5 पायदान नीचे पहुंच गए हैं. वहीं दूसरी तरफ ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को टेस्ट रैंकिंग में फायदा हुआ है. इसके अलावा ऋषभ पंत टेस्ट की रैंकिंग में जायसवाल से सिर्फ एक पायदान नीचे हैं. जायसवाल तीनों फॉर्मेट की रैंकिंग में टॉप-5 के अंदर रहने वाले इकलौते भारतीय बल्लेबाज हैं.
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टेस्ट की बैटिंग रैंकिंग में 5 पायदान नीचे आने के बाद 716 प्वाइंट्स के साथ नंबर 10 पर काबिज हो गए हैं. इसके अलावा विराट कोहली 5 पायदान नीचे आने के बाद 709 प्वाइंट्स के साथ 12वीं रैंकिंग पर पहुंच गए हैं. टेस्ट रैंकिंग में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट अव्वल नंबर पर है. रूट के पास 899 प्वाइंट्स हैं. इसके अलावा ODI की बैटिंग रैंकिंग में रोहित शर्मा नंबर 2 और विराट कोहली नंबर 4 पर मौजूद हैं, जबकि शुभमन गिल तीसरे नंबर पर हैं. यहां पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम अव्वल नंबर पर हैं. बाकी T20 इंटरनेशनल की बैटिंग रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविड हेड 881 रेटिंग के साथ पहले नंबर पर हैं. फिर सूर्यकुमार यादव 805 रेटिंग के साथ दूसरे पायदान पर हैं. इसके बाद इंग्लैंड के फिल सॉल्ट तीसरे और भारत के यशस्वी जायसवाल 757 रेटिंग के साथ चौथे नंबर पर हैं. यहां पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 755 रेटिंग के साथ पांचवें पायदान पर हैं▪️
[26/09, 5:33 am] Shobhit Shukla Barabanki: 🏏🇮🇳 🇧🇩👁️ टेस्ट मैच का समय क्या होगा , कैसी रहेगी पिच 🟡भारत और बांग्लादेश के मध्य दूसरा टेस्ट 27 सितम्बर से कानपुर में खेला जाएगा । भारतीय समय के अनुसार मैच सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर शुरू हो जाएगा। मुकाबले का सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर किया जाएगा। इसके अलावा इस मैच को जियो सिनेमा एप्लीकेशन और वेबसाईट पर लाइव देखा जा सकता है।
🔸कैसी होगी कानपुर टेस्ट मैच की पिच….
कानपुर टेस्ट मैच में पिच स्पिनरों के लिए मददगार होती है लेकिन कहा जा सकता है कि इस बार तेज गेंदबाजों को यहाँ मदद मिलने की संभावना है। शुरुआती दिन तेज गेंदबाज नई गेंद के साथ कमाल दिखा सकते हैं। पहले बैटिंग करने का फैसला इस पिच पर सही कहा जा सकता है, चौथी पारी में खेलना मुश्किल होगा।
🔸टीम इंडिया में शायद नहीं होगा बदलाव….
पिछले टेस्ट में जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम कानपुर में भी मैदान पर उतर सकती है। भारतीय टीम में सरफराज खान को इस बार भी शायद मौका नहीं मिलने वाला है। उनको ईरानी कप में मुंबई के लिए खेलते हुए देखा जा सकता है। ईरानी कप का मुकाबला शेष भारत और मुंबई के बीच होगा, यह मुकाबला लखनऊ में खेला जाएगा ▪️
[26/09, 5:33 am] Shobhit Shukla Barabanki: 🏏 🇵🇰 🇬🇧 ✅ इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान 🟡 पाकिस्तान ने 7 अक्टूबर से मुल्तान में इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप श्रृंखला के पहले मैच के लिए 15 सदस्यीय टीम में बाएं हाथ के स्पिनर नोमान अली को शामिल किया है। 37 वर्षीय अली चोटिल तेज गेंदबाज खुर्रम शहजाद की जगह लेंगे। अली ने पाकिस्तान के लिए खेले 15 टेस्ट मैचों में 33.53 की औसत से 47 विकेट लिए हैं। उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन श्रीलंका के खिलाफ 70 रन देकर सात विकेट है।
पाकिस्तान की टीम इस प्रकार है:- शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील (उपकप्तान), आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, बाबर आजम, मीर हमजा, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, नोमान अली, सैम अयूब, सलमान अली आगा, सरफराज अहमद और शाहीन शाह अफरीदी▪️
[26/09, 5:33 am] Shobhit Shukla Barabanki: 🛑🏏🏟️ 🚫 ज्यादा दर्शकों की वजह से स्टैंड को खतरा! दूसरे टेस्ट से पहले टिकटों की बिक्री पर लगी रोक 🟡 भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच कानपुर में होने वाला है। कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत दो मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप करने की कोशिश करेगा। यह स्टेडियम 2021 के बाद अपना पहला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच आयोजित कर रहा है। इस बीच एक हैरान करने वाली रिपोर्ट सामने आई है, जिसके चलते टिकटों की बिक्री पर रोक लगा दी गई है। एक रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग (PWD) ने स्टेडियम के एक स्टैंड को असुरक्षित माना है। रिपोर्ट के अनुसार, सरकारी अधिकारियों ने फैसला दिया है कि अगर स्टैंड पूरी क्षमता तक भरा गया तो ढह सकता है। स्टैंड के लिए केवल 1700 टिकट बेचने की इजाजत…. UPCA के CEO अंकित चटर्जी ने बताया कि, ‘PWD ने कुछ मुद्दे उठाए हैं और हम सहमत हुए हैं कि हम बालकनी C के सभी टिकट नहीं बेचेंगे।हमें स्टैंड के लिए केवल 1700 टिकट बेचने के लिए कहा गया है, जिसकी क्षमता 4,800 है। मरम्मत का काम अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगा”▪️
[26/09, 5:33 am] Shobhit Shukla Barabanki: 🟰NASA और स्पेसएक्स ने सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर के रेस्क्यू का मिशन टाल दिया है. दरअसल मेक्सिको की खाड़ी से एक तूफान गुजरना है जिसके चलते फ्लोरिडा में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो सकती है, NASA का क्रू9 मिशन फ्लोरिडा स्थित स्पेस फोर्स स्टेशन से लॉन्च होना था, इसी के चलते अब इसे 28 सितंबर तक टाल दिया गया है▪️
[26/09, 5:33 am] Shobhit Shukla Barabanki: 🟰दिल्ली की आम आदमी पार्टी ( AAP) की सरकार ने त्योहारों से पहले श्रमिकों को बड़ा तोहफा दिया है. श्रमिकों के न्यूनतम वेतन में सरकार ने इजाफा करने का ऐलान किया है । CM आतिशी ने कहा कि 2013 में अनस्किल्ड लेबर का न्यूनतम वेतन 7 हजार 722 रुपये था. अब 18 हजार 66 कर दिया गया है. इसके साथ ही सेमीस्किल्ड लेबर का न्यूनतम वेतन 19 हजार 929 और स्किल्ड लेबर का न्यूनतम वेतन 21 हजार 917 कर दिया गया है▪️
[26/09, 5:33 am] Shobhit Shukla Barabanki: 🟰तमिलनाडु के कल्लाकुरिची जिले में एक पर्यटक वैन के सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। हादसे में वैन में सवार छह तीर्थयात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई तथा 16 अन्य घायल हो गए▪️
[26/09, 5:33 am] Shobhit Shukla Barabanki: 🟰सिंगापुर पुलिस के साथ बदसलूकी करने का आरोप, भारतीय मूल के 4 लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ केस▪️
[26/09, 5:33 am] Shobhit Shukla Barabanki: 🟰गुरदासपुर के हलका डेरा बाबा नानक के जोडिया कलां में एक परिवार द्वारा आत्महत्या की खबर मिली है। इनमें 48 साल की मां, छह साल का बेटा और 15 साल की बेटी शामिल है। इन लोगों ने आत्महत्या क्यों की, इसके कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है▪️
[26/09, 5:33 am] Shobhit Shukla Barabanki: 🟰उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा खाने-पीने की दुकानों के बाहर दुकानदार के नाम और पते का बोर्ड लगाने के आदेश का असर हिमाचल प्रदेश में भी पड़ा है। अब हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार ने योगी सरकार की तर्ज पर एक आदेश जारी किया है। आदेश में सभी स्ट्रीट वेंडरों और खाद्य प्रतिष्ठानों (खाने-पीने की दुकानों) में मालिकों और स्टाफ सदस्यों के नाम प्रमुखता से प्रदर्शित करने का निर्देश दिया है। हिमाचल सरकार के इस कदम को योगी आदित्यनाथ सरकार की नकल के तौर पर देखा जा रहा है▪️
More Stories
कानपुर नगर7जुलाई25*जनपद के 111 ग्राम पंचायतों में स्थापित होंगी डिजिटल लाइब्रेरी*
कौशाम्बी7जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें
लखनऊ78जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज का राशिफल व पंचांग