लखनऊ25सितम्बर24*संयुक्त रूप से की गयी कार्यवाही में नशीली दवाएं भारी मात्रा में बरामद की गई।
नशीली दवाई बरामद
आज दिनांक-25-सितम्बर को थाना-मदेयगंज, लखनऊ पुलिस बल के साथ औषधि विभाग की संयुक्त टीम में सम्मिलित श्री सन्देश मौर्य, औषधि निरीक्षक, लखनऊ, नीलेश कुमार शर्मा, औषधि निरीक्षक, लखनऊ द्वारा थाना-मदेयगंज, लखनऊ अन्तर्गत पक्के पुल के पास संयुक्त रूप से की गयी कार्यवाही में नारकोटिक (NRx) औषधि 1-Clampik 0.5mg Tablets , 2-Phensycor Cough Syrup 100ml भारी मात्रा में बरामद किया गया। मौके पर पकड़े गये दोनों अभियुक्तों के द्वारा उक्त औषधियों से सम्बन्धित कोई भी क्रय-विक्रय अभिलेख प्रस्तत नहीं किया। मौके से नियमानुसार फार्म-17A पर तीन औषधियों का नमूना जांच/परीक्षण हेतु संग्रहीत किया गया। बरामद औषधियों का मूल्य लगभग 02 लाख रूपये है। छापे के दौरान मौके पर 02 व्यक्ति, 01- पियूष तिवारी, 02- मो0 सलमान को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध थाना-मदेयगंज, लखनऊ में एन0डी0पी0एस0एक्ट की धाराओं के अन्तर्गत एफ0आई0आर0 संख्या-0145/2024, दिनांक-25.09.2024 पंजीकृत कराया गया। गिरफ्तार व्यक्ति/अभ्यिुक्त पियूष तिवारी की मेसर्स ऋषि फार्मा के नाम से अमीनाबाद, लखनऊ में फर्म संचालित है, जिसकी जांच की जा रही है। जांच/परीक्षण हेतु संग्रीत तीनों नमूनों को परीक्षण हेतु प्रयोगशाला भेजा जा रहा है।
औषधि निरीक्षक, लखनऊ।
More Stories
अयोध्या4दिसम्बर24*सेवारत कृषि प्रसार कार्मिकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न
अलीगढ़4दिसम्बर24*किसान नेता राकेश.टिकैत को पुलिस ने हिरासत में लिया
लखनऊ4दिसम्बर24*नोएडा में किसान आंदोलन के बीच सरकार का बड़ा फ़ैसला