लखनऊ24मार्च25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ- एलडीए वीसी प्रथमेश कुमार ने की कार्रवाई, नोएडा के राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल का मामला, साफ सफाई में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई, व्यवस्थापक समेत चार को निलंबित किया गया, अधिकारियों को व्यवस्था सुधारने की दी हिदायत, मरम्मत आदि कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश, महापुरूषों की मूर्तियों की मरम्मत, पेन्टिंग का होना है कार्य, RNN से किया गया है 4.6 करोड़ रूपये का अनुबंध.
➡लखनऊ- गोसाईंगंज में 145 बीघा अवैध प्लॉटिंग पर चला बुलडोजर, काकोरी में 5 बीघा क्षेत्रफल में अवैध प्लॉटिंग की ध्वस्त, एलडीए वीसी प्रथमेश कुमार के निर्देश पर हुई कार्रवाई, प्रवर्तन जोन-2 व जोन-3 की टीम ने की कार्रवाई, एलडीए JE, AE की लापरवाही से हो रहा था अवैध निर्माण
➡लखनऊ- नगर निगम ने यूजर चार्ज में भी बदलाव किया, 1000 वर्ग फीट तक के आवासीय भवनों का 50 रुपये, 1000 वर्ग फीट से ऊपर के लिए 100 रुपये शुल्क, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों का पहले की तरह चार्ज रहेगा, इस शुल्क को गृहकर से लिंक किया जाएगा
➡लखनऊ- नगर निगम कार्यकारिणी में कई प्रस्तावों पर मुहर, पार्षद निधि 1.50 करोड़ से अब 2.10 करोड़ की गई, मेयर और नगर आयुक्त निधि में कटौती की गई, मेयर निधि घटकर 30 करोड़ से 20 करोड़ हुई, नगर आयुक्त निधि भी घटकर 25 से 10 करोड़
➡लखनऊ- KGMU के रेस्पिरेटरी विभाग ने मनाया विश्व टीबी दिवस, टीबी के रोगियों के साथ न करे भेदभाव- डॉ. सूर्यकान्त, टीबी दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ , रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉ.सूर्यकान्त ने बताया, 2025 में भारत को टीबीमुक्त करने का लक्ष्य-डॉ सूर्यकांत, IMA लखनऊ की अध्यक्षा डॉ.सरिता सिंह भी रहीं मौजूद
➡लखनऊ- जीरो पावर्टी अभियान को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने दिए दिशा निर्देश, सभी मुख्य विकास अधिकारियों को जरुरी निर्देश दिए, अभियान में आवासहीन 10 लाख परिवार चिन्हित-मनोज, उन्हें पीएम आवास योजना में घर दिलाने का अवसर-मनोज, पात्र परिवारों को योजना में शामिल कराने के कड़े निर्देश, कार्य में शिथिलता मिलने पर जिम्मेदारी तय होगी-मनोज
➡लखनऊ- KGMU के रेस्पिरेटरी विभाग ने मनाया विश्व टीबी दिवस,. टीबी के रोगियों के साथ न करे भेदभाव- डॉ. सूर्यकान्त, टीबी दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ , रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉ.सूर्यकान्त ने बताया, 2025 में भारत को टीबीमुक्त करने का लक्ष्य-डॉ सूर्यकांत, IMA लखनऊ की अध्यक्षा डॉ.सरिता सिंह भी रहीं मौजूद
➡फतेहपुर – भारत समाचार की खबर का दमदार असर, आरोपी चंदन को पुलिस ने किया अरेस्ट, धर्म संपरिवर्तन की धारा में दर्ज किया केस, बाइबल की किताबों के साथ हो रहा था ब्रेनवॉश, कई लड़कियों का चल रहा था ब्रेनवॉश, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रंगे हाथों पकड़ा था, डायरी में दर्जनों मोबाइल नंबर भी हुए थे बरामद, असोथर थाना क्षेत्र के टीकर गांव का मामला
➡औरैया- पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की, अपने प्रेमी के साथ मिलकर कराई पति की हत्या, पत्नी और 2 आरोपियों को पुलिस ने अरेस्ट किया, शादी के 15 दिन के अंदर सुपारी देकर कराई हत्या, व्हाट्सएप काल कर हत्या के लिए खुद दी लोकेशन, 2 लाख रुपए में सुपारी देकर पति की कराई हत्या, औरैया के सहार थाना क्षेत्र का है मामला
➡फिरोजाबाद- तहरीर देने आए पीड़ित का पुलिस ने किया चालान, 2 पक्षों में हो रहा था झगड़ा, पीड़ित की खड़ी थी कार, 2 पक्षों के झगड़े में पीड़ित की कार के टूटे शीशे, पीड़ित दोनों पक्षों के खिलाफ देने आया था तहरीर,. पीड़ित के भाई ने SSP से न्याय की लगाई गुहार , फरिहा थाने में तैनात SHO पर कार्रवाई की मांग की
➡अयोध्या- चौकीदार ध्रुव कुमार की हत्या का मामला, विशेष न्यायाधीश SC/ST ने CMO को जारी किए आदेश, पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर को उपस्थित होने के आदेश, डॉ. प्रवीण कुमार को 27 मार्च को उपस्थित होने के आदेश, आरोपियों की जमानत की चल रही सुनवाई, 2 फरवरी को चौकीदार ध्रुव की पीट पीटकर हुई थी हत्या
➡अलीगढ़ – दारोगा मो. हाशिम के ऊपर हुआ जानलेवा हमला, बदमाशों का सत्यापन करने पहुंचे थे दारोगा , महिला, पुरुषों ने दरोगा के सिर पर किया हमला, दारोगा मोहम्मद हाशिम के सिर में आई गंभीर चोट, पुलिस ने एक महिला, एक लड़की को लिया अरेस्ट, एक ही घर के 3 आरोपियों का सत्यापन करने गए थे, खैर इलाके के सवाई रघुनाथपुर गांव की घटना
➡सुल्तानपुर – दो पक्षों के जमीनी विवाद में युवती की हत्या, बर्तन धुलने के दौरान दबंगों ने मां-बेटी पर किया हमला, पुलिस ने भी पूरे परिवार की जमकर की पिटाई, बदहवास अवस्था में बेटी को लाया गया अस्पताल, इलाज के दौरान हुई बेटी की हुई मौत, गोसाईगंज कोतवाली के मूंगर कंदरहीया का मामला
➡रायबरेली- अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को रौंदा, हादसे में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को लिया कब्जे में, बाइक सवार युवक की नहीं हो सकी शिनाख्त, लालगंज कोतवाली क्षेत्र के पास की घटना
➡श्रावस्ती – श्रावस्ती में किराना गोदाम में लगी भीषण आग , 6 लाख का सामान चलकर हुआ राख , शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने मचाई तबाही , ईद के चलते गोदाम में था भारी मात्रा में सामान, घंटों की मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू , जमुनहा बाजार के ईदगाह मार्ग के पास की घटना
➡सीतापुर – जालसाजी कर शिक्षक बने 16 शिक्षक पकड़े गए, नकली दस्तावेज बनाकर बनना चाहते थे शिक्षक, शिक्षा विभाग ने खोली फर्जी डिग्रियों की पोल, प्रमाण पत्रों का सत्यापन कराए जाने पर खुली पोल, फर्जी शिक्षकों पर केस दर्ज करने के जारी हुए निर्देश, सत्यापन में फर्जी टीचरों की बढ़ सकती और संख्या, 12460 शिक्षक भर्ती टीचरों के प्रमाण पत्रों की हो रही जांच
➡मुजफ्फरनगर – मुजफ्फरनगर में बदमाश की सड़क पर धुनाई, मोबाइल छीनकर भाग रहे बदमाश की पिटाई, राह चलती महिला से लूटा था मोबाइल फोन, पब्लिक ने मौके पर पकड़ कर लुटेरे को पीटा, बाइक सवार दो बदमाश फरार, एक को दबोचा, पिटाई के बाद लुटेरे को पुलिस को सौंपा गया, नई मंडी के ग्रैंड प्लाजा के पास का मामला
➡बदायूं – तमंचा दिखाकर बाइक सवार 3 बदमाशों ने की लूट, 3 बदमाशों ने व्यापारी से की लाखों रुपए की लूट, व्यापारी दुकान बंद कर बेटे के साथ घर जा रहा था, रास्ते में व्यापारी को रोक कर बदमाशों ने की लूट, साढ़े 3 लाख, 2 किलो चांदी, 20 ग्राम सोना लूट , पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी, सहसवान कोतवाली क्षेत्र के सैफुल्लागंज का मामला
➡रूडकी- कृष्णा नगर में मकान में लगी आग,. कुछ समय में आग ने विकराल रूप लिया, फायर ब्रिगेड ने आग पर बमुश्किल पाया काबू, रसोई में रखे LPG सिलेंडर को फटने से बचाया, सिलेंडर फटने से हो सकती थी बड़ी दुर्घटना, रुड़की के कृष्ण नगर इलाके का मामला
—————————————————————————
More Stories
नई दिल्ली19अप्रैल25* मौसम विभाग का कहना है कि इस साल औसत से अधिक वर्षा देखने को मिल सकती है,
फतेहपुर19अप्रैल25बेकाबू कार खड़े में ट्रक में पीछे से घुसी।*
रामपुर19अप्रैल25*दुष्कर्म मामले पर सियासत तेज, राहुल-प्रियंका ने यूपी सरकार को घेरा