संवाददाता मुकेश कुमार धनगर यूपी आजतक
मथुरा04दिसम्बर* थाना शेरगढ़ पुलिस स्वाट टीम ने अन्य प्रांत की 24 लाख की शराब पकड़ी
मथुरा एसएसपी शैलेंद्र पांडे ने बताया कि शेरगढ़ पुलिस और स्वाट टीम ने आज चेकिंग के दौरान हरियाणा से यूपी में शराब को पकड़ा जो कि निकाय चुनाव यूज करने के ले जाई जा रही थी अभियुक्त जो है नेपाल का रहने वाला है जो कि वर्तमान में दिल्ली में किराए के मकान में रहता है अपने साथी सोनीपत हरियाणा के साथ मिलकर हरियाणा चंडीगढ़ राज्यों से 1500 -1800 में पेटी खरीद कर बिहार झारखंड राज्य में 7000+7500 तक चार गुना अवैध तरीके से कमाया करता है मथुरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई है और आगे लगातार जनपद में पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है कि चुनाव को शांति व्यवस्था बनाने के लिए अभियान चलाएं
बाइट -शैलेश पांडे एसएसपी मथुरा
More Stories
दिल्ली05फरवरी25*यूपीआजतक पर मिशन आज़ाद के फाउंडेशन राष्ट्रीय महासचिव से खास मुलाकात
प्रतापगढ़05फरवरी25*थाना सांगीपुर पुलिस द्वारा चोरी की 41 बकरियां बरामद।
भागलपुर05फरवरी25*बिहार विधान परिषद सदस्य प्रोफ़ेसर डॉक्टर राजवर्धन आजाद पहुंचे भागलपुर,