December 21, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मऊरानीपुर23सितंबर24*बर्बाद खरीफ फसलों का प्लाट टू प्लाट सर्वे कराकर अविलंब मुआबजा दिया जाए-शिवनारायन

मऊरानीपुर23सितंबर24*बर्बाद खरीफ फसलों का प्लाट टू प्लाट सर्वे कराकर अविलंब मुआबजा दिया जाए-शिवनारायन

मऊरानीपुर23सितंबर24*बर्बाद खरीफ फसलों का प्लाट टू प्लाट सर्वे कराकर अविलंब मुआबजा दिया जाए-शिवनारायन

झांसी। उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के बैनर तले आज जनपद झांसी की तहसील टहरौली के ग्राम छिरौरा बुजुर्ग में आज किसानों की ज्वलन्त समस्याओं को लेकर विशाल किसान पंचायत हुई जिसमें समस्याओं को लेकर किसान खूब गरजे जिम्मेदारों के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए आंदोलन की चेतावनी दी । पंचायत में प्रमुख रूप से विगत दिनों हुई भयंकर बारिश के चलते ग्राम छिरौरा बुजुर्ग की खरीफ की फसल जिसमें तिली उर्द मूंग मूंगफली की फसल नष्ट हो गई फसल बर्बाद होने से किसान आज हताश और निराशा है ।

फ़सल बर्बादी के कई दिन बीत जाने के बाद जब तहसील प्रशासन का कोई भी अधिकारी खेतों का सर्वे करने नहीं आया तब किसानों ने गांव में पंचायत बुलाकर आंदोलन की रणनीति बनाई । पंचायत में सैकड़ो किसानों ने बारी बारी से अपनी-अपनी समस्याओं को रखा किसानों ने बताया साहब खेती घाटे का सौदा साबित हो रही है, खेती की लागत महंगी हो गई है महंगी लागत लगाकर हाडतोड़ मेहनत करके खेतों को अन्ना जानवर से बचाते हुए फसलों को तैयार करते हैं , फसले जब तैयार हो जाती हैं तब कुदरत के कहर से हमारी मेहनत और लागत सब बर्बाद हो जाती है अभी हमारे गांव में लगभग 10 दिन पहले भयंकर बारिश हुई थी जिससे खेतों में बोई गई खरीफ की फसल जिसमें तिली उड़द मूंग मूंगफली की फसले नष्ट हो गई थी 12 दिन बीत जाने के बाद आज तक हमारे खेतों का सर्वे करने के लिए कोई भी तहसील प्रशासन का अधिकारी नहीं आया किसानों ने बताया साहब इसके पहले हमारे रबी सीजन की फसल भी ओलावृष्टि की भेंट चढ़ गई थी, इस बार फसल बुवाई के लिए कई किसानों ने साहूकारों से बैंकों से कर्ज लेकर खेतों में खरीफ की फसल बोई थी जब फसले कटने को तैयार हो रही थी उसी समय भयंकर बारिश हो गई जिसके चलते तिली उर्द मूंग में हंड्रेड परसेंट नुकसान हो गया वहीं मूंगफली की फसल भी 70 से 80% नुकसान हो गया है हम किसानों की शुध लेने वाला इस सरकार में कोई नहीं है। उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिवनारायण सिंह परिहार ने आज पंचायत में किसानों की पीड़ा को बारी-बारी से सुना और उनकी समस्याओं का खेतों का सर्वे कराकर मुआवजा दिलाए जाने को लेकर उच्च अधिकारियों से वार्ता करने की बात कही, परिहार ने कहा जनपद झांसी का किसान आज इस वर्ष दोहरी मार से टूट चुका है भरण पोषण का संकट खड़ा हो गया है आज उत्तर प्रदेश सरकार जिला प्रशासन तहसील प्रशासन को आगे आकर तुरन्त किसानों के खेतों का सर्वे कराकर तत्काल मुआवजा और बीमा क्लेम दिलाया जाना चाहिए। परिहार ने कहा अगर किसानों को उनकी बर्बाद फसलों का मुआवजा बीमा क्लेम समय पर नहीं मिलेगा तो मजबूरन किसान कांग्रेस बड़ा आंदोलन करेगी जिम्मेदारों का घेराव करेगी। पंचायत में प्रमुख रूप से हरिशचंद्र मिश्रा सतीश कुमार मिश्रा जयप्रकाश मिश्रा परमलाल मिश्रा बलूराम राजेंद्र प्रसाद तिवारी कमलेश तिवारी जमुना श्रीवास अरविंद तिवारी कालका प्रसाद तिवारी रघुवर दयाल तिवारी रामदीन बाबू अरविंद श्रीवास कस्तूरी देवी ममता देवी नरेश तिवारी महेंद्र राधेलाल श्रीवास् मलखान निरंजन सत्य प्रकाश निरंजन परसराम पटेल लखन साहू रामकिशोर विनोद तिवारी भारत लाल प्रजापति आशुतोष पटेल भगवान दास प्रजापति बनमाली प्रजापति मेवा लाल साहू राजेश कुमार श्रीवास राम प्रकाश श्रीवास श्याम प्रकाश तिवारी रतनलाल श्रीवास बालाजी अहिरवार गुलजारीलाल नापित बृजेश श्रीवास हरिश्चंद्र श्रीवास मुन्नी लाल अहिरवार ललित तिवारी सहित सैकड़ो किसान उपस्थित रहे।

जिला संवाददाता सुरेन्द्र कुमार द्विवेदी यूपी आजतक।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.